Bomb Threat E-Mail: ईमेल से आए दिन किसी ने किसी शहर में बम से उड़ाने की धमकियां आती रही हैं। कुछ ऐसी ही धमकी अब मुंबई एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को लेकर आई है। इन दोनों को ही बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल के जरिए आई इस धमकी में दोनों ही प्रीमियम सार्वजनिक जगहों को बम से नेस्तानाबूद करने की बात कही गई है।

ताज और मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने को लेकर ईमेल में आतंकी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया कि इन दोनों को ही अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी दिए जाने के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में अभी किसी संदिग्ध के मिलने की खबर नहीं है।

आज की बड़ी खबरें

आरोपी की ट्रैक करने की हो रही कोशिश

मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मेल भेजने वाले आरोपी को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक किसी के पकड़े जाने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले के बाद से देशभर में आतंकवाद को लेकर आक्रोश है।

शशि थरूर के नाम से ‘अपने’ क्यों नाराज? मोदी सरकार के दांव से कांग्रेस में सिरफुटौव्वल

पाक से तनाव के बीच आई धमकी

हालांकि भारत सरकार ने इस हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया था और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके अलावा कश्मीर में भी आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और उन्हें खत्म किया जा रहा है। ऐसे में मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को लेकर बम से उड़ाने की धमकी ने नई दहशत फैलाने की कोशिश की है। हालांकि अभी तक की जांच में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं आया है।

पाकिस्तान को भारत ने सिखाया था सबक

ऑपरेशन संदूर की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान बौखला गया था और भारत के खिलाफ नापाक साजिशें रचीं थी और ड्रोन्स से हमले भी किए थे लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सारे हमलों को विफल कर दिया था। इतना ही नहीं, भारत के जवाबी हमलों की वजह से पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद पाकिस्तान ने तबाही देखकर भारत से सीजफायर की गुहार भी लगाई थी।