BMC Chunav Parinam 2026, Vote Counting LIVE Update: महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के चुनाव परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। इन नगर निकायों में सबसे ज्यादा फोकस आर्थिक रूप से समृद्ध बीएमसी के चुनाव परिणाम पर रहेगा। AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, बीएमसी में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 131-151 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि ठाकरे बंधुओं को 58-68 सीटें मिल सकती है। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस गठबंधन को 12-16 और अन्य दलों को 6-12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
227 सीटों वाली बीएमसी में मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना की महायुति और ठाकरे बंधुओं के गठबंधन के बीच है। साल 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद यह पहला बीएमसी चुनाव है, ऐसे में यह और भी विशेष हो जाता है।
अविभाजित शिवसेना ने बीएमसी पर 25 वर्ष तक शासन किया है। बीएमसी के बाद पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी। यहां एनसीपी के दोनों गुटों ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा।
शुक्रवार को बीएमसी महाराष्ट्र के 893 वार्डों की 2,869 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 15,931 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। इनमें छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, नागपुर, मुंबई, सोलापुर, अमरावती, अकोला, नासिक, पिंपरी-चिंचवड़, पुणे, उल्हासनगर, ठाणे, चंद्रपुर, परभणि, मीरा-भायंदर, नांदेड़-वाघाला, पनवेल, भिवंडी-निजामपुर, लातूर, मालेगांव, सांगली-मिराज-कुपवाड़, जलगांव, अहिल्यानगर, धुले, जालना और इचलकरंजी के नगर निकाय शामिल हैं।
Maharashtra BMC Election Result LIVE: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता के साथ…
BMC Mahanagar Palika Result LIVE: हमें उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में होंगे- आनंद दुबे
बीएमसी चुनावों पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा, “ठाकरे परिवार के एकजुट होने से हमें मजबूती मिली है। हमें उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में होंगे।”
Pune Mahanagar Palika Result LIVE: पुणे में हमें 120-125 सीटें मिलेंगी- मुरलीधर मोहोल
पुणे नगर निकाय चुनावों पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुरलीधर मोहोल ने कहा, “हमें 120-125 सीटें मिलेंगी। यह पुणे की जनता के भरोसे के कारण है।”
Nasik Mahanagar Palika Result LIVE: नाशिक महानगरपालिका कौन जीतेगा?
JDS के एग्जिट पोल के अनुसार, नाशिक महानगरपालिका में बीजेपी को 54 – 62 सीटें मिलने का अनुमान है। यहां शिवसेना को 35 – 41 सीटें जबकि एनसीपी को 9 -13 मिल सकती हैं। बात अगर सेना अघाड़ी की करें तो शिवसेना यूबीटी को 8 – 9 सीटें, मनसे को 2 – 3 सीटें, कांग्रेस को 1 – 3 सीटें और राशपा को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है।
Nagpur Mahanagar Palika Result LIVE: नागपुर महानगरपालिका कौन जीतेगा?
JDS के एग्जिट पोल के अनुसार, नागपुर महानगरपालिका में बीजेपी को 109 – 121 सीटें मिलने का अनुमान जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना को 6 – 7 सीटें मिल सकती हैं। यहां कांग्रेस पार्टीको 22 -30 सीटें जबकि शिवसेना यूबीटी को 1 – 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
Pune Mahanagar Palika Result LIVE: पुणे में कौन जीतेगा?
JDS के एग्जिट पोल के अनुसार, पुणे में बीजेपी को 79 – 92 सीटें बीजेपी जीत सकती है। इसी एग्जिट पोल के अनुसार, NCP को 48 – 61 सीटें जबकि इसकी सहयोगी NCP (SP) को 4 – 6 सीटें मिलने का अनुमान है। बात अगर सेना अघाड़ी की करें तो यूबीटी को 4 – 5 सीटें, मनसे को 0 -2 सीटें और कांंग्रेस पार्टी को 11 – 14 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
Kolhapur EXIT POLL LIVE: कोल्हापुर में कौन जीतेगा?
JDS के एग्जिट पोल के अनुसार, कोल्हापुर में बीजेपी को 29-32 सीटें, शिवसेना को 18-21 सीटें और एनसीपी को 9-11 सीटें मिलने का अनुमान है। इसी एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 19-23 सीटें शिवसेना यूबीटी को 3-4 सीटें जबकि एमसे को एक 0-1 सीट मिलने का अनुमान है।
BMC EXIT POLL LIVE: JDS एग्जिट पोल में महायुति को बहुमत का अनुमान
JDS के एग्जिट पोल में बीजेपी को 87-101 सीटों का अनुमान जताया गया है। शिवससेना को 40-54 सीटें मिल सकती हैं। इस तरह इस गठबंधन को 127 – 155 सीटें मिलने का अनुमान है।
इस एग्जिट पोल में शिवसेना यूबीटी को 44 – 58 सीटें जबकि मनसे 0 – 6 सीटों का अनुमान जताया है। ठाकरे बंधुओं के गठबंधन से अलग कांग्रेस पार्टी को 16 – 25 सीटों का अनुमान जताया गया है।
BMC Result LIVE: 2017 बीएमसी चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
पिछले बीएमसी चुनाव 201 में बीजेपी को 82 जबकि शिवसेना को 84 सीटें मिली थीं। इसके अलावा MNS को 7, कांग्रेस को 31, NCP को 9 और अन्य दलों को 14 सीटें मिली थीं।
BMC EXIT POLL LIVE: कांग्रेस गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी?
बीएमसी चुनाव में कांग्रेस ने 150 सीटों और VBA ने 50 सीटों पर चुनाव लड़ा। इसके अलावा इस गठबंधन में शामिल RSP ने दो सीटों पर किस्मत आजमाई। AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस गठबंधन को 12-16 सीटें मिलने का अनुमान है।
BMC EXIT POLL LIVE: यूबीटी और एमएनएस को कितनी सीटें मिलेंगी?
बीएमसी चुनाव में शिवसेना यूबीटी ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ा। उसकी सहयोगी एमएनएस ने 52 और एनसीपी शरद पवार ने 12 सीटों पर किस्मत आजमाई। AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, इस गठबंधन को 58-68 सीटें मिल सकती हैं।
BMC EXIT POLL LIVE: किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान?
बीएमसी चुनाव में बीजेपी ने 136 और शिवसेना ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ा। AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, यह गठबंधन बीएमसी चुनाव में 131 से 151 सीटें जीत सकता है।
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम LIVE: धुले में दो गुटों के बीच झड़प, ईवीएम क्षतिग्रस्त
धुले में पिछले 48 घंटों में नगर निकाय चुनाव को लेकर हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिलीं, जिसमें दो गुटों के बीच झड़प के दौरान एक ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि एक अन्य घटना में भीड़ ने शिवसेना के नेता के घर पर हमला किया।
BMC Elections Result LIVE: बीजेपी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को 131-151 सीटें (करीब 42% वोट) मिलने का अनुमान है। ठाकरे बंधुओं को 58-38 सीटें (करीब 32% वोट) मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस के गठबंधन को 12-16 सीट (करीब 13% वोट) और अन्य दलों व निर्दलीयों को 6-12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
BMC Elections Result LIVE: किस पार्टी को कितनी सीटों के अनुमान?
JVC के एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति को 138 सीटें मिल सकती हैं जबकि ठाकरे बंधुओं को 59 और कांग्रेस गठबंधन को 23 और अन्य दलों को सात सीटें मिलने का अनुमान है।
BMC EXIT POLLS LIVE: किस पार्टी को कितना वोट मिलेगा?
JVC के एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति को बीएमससी में 42-45% चुनाव मिलने का अनुमान है। ठाकरे बंधुओं को 34-37% वोट और कांग्रेस गठबंंधन को 13-15 वोट मिल सकता है।
BMC EXIT POLL LIVE: किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान?
जनमत एक्जिट पोल के अनुसार, बीएमसी की 227 सीटों में से बीजेपी शिवसेना को 138 सीटें मिल सकती हैं। ठाकरे बंधुओंं को 62 ससीटें जबकि कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान है।
BMC EXIT POLL LIVE: किसे मिले कितने वोट?
AXIS MY India के एग्जिट पोल के अनुसार, 18-25 वर्ष आयु के 47% लोगों ने बीजेपी, SSUBT को 25%, कांग्रेस पार्टी को 15% और अन्य दलों को 13% वोट मिले हैं।
BMC Elections Result LIVE: कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती?
बीएमसी चुनाव परिणाम के लिए वोटों की गिनती सुबह दस बजे शुरू हो जाएगा। इस चुनाव में 227 सीटों पर 1,700 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई। इनमें 879 महिलाएं और 821 पुरुष उम्मीदवार हैं।
BMC Elections Result LIVE: मुंबई में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने डाला वोट
बीएमसी चुनाव में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया। इनमें अक्षय कुमार, आमिर खान, गुलजार और सलीम खान शामिल थे। अभिनेता-राजनेता हेमा मालिनी, कलाकार जॉन अब्राहम, सोनाली बेंद्रे, ईशा कोप्पिकर, तमन्ना भाटिया और दिव्या दत्ता तथा गायक कैलाश खेर ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम LIVE: कल घोषित होगा 893 वार्डों का चुनाव परिणाम
महाराष्ट्र की 29 नगर निकायों के 893 वार्डों की 2,869 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 15,931 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला शुक्रवार को होगा।
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम LIVE: पुणे-चिंचवड़ पर भी रहेगी नजर
महाराष्ट्र के पुणे-चिंचवड़ में एनसीपी के दोनों गुटों ने मिलकर चुनाव लड़ा। यह एनसीपी के विभाजन के बाद पहला ऐसा चुनाव है, जब दोनों दल साथ चुनाव लड़े।
BMC Chunav Parinam 2026 LIVE: बीएमसी में मुख्य मुकाबला महायुति और ठाकरे बंधुओं के बीच
बीएमसी में इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और शिवसेना की महायुति और ठाकरे बंधुओं के गठबंधन के बीच रहा। शिवसेना के विभाजन के बाद यह पहला बीएमसी चुनाव है।
BMC Election Result LIVE: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव संपन्न
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव शाम साढ़े पांच बजे मतदान का समय पूरा हो चुका है। राज्य के कुछ वोटिंग सेंटर्स पर अभी मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। वोटिंग सेंटर्स के अंदर मौजूद सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाएगा।
