मुंबई महानगर पालिका के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में राज्य के राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए कई रणनीतियों पर काम कर रहे हैं, जिनमें से एक है गठबंधन। खबरें आ रहीं है कि शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी बीएमसी चुनाव में साथ होगी। ऐसे में कांग्रेस भी ऐसी ही एक पार्टी के साथ गठबंधन करने की चाह से बात कर रही है।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी बीएमसी चुनावों के लिए प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के साथ गठबंधन करने के लिए बातचीत कर रही है।
दोनों नेता गठबंधन के इच्छुक- सपकाल
हर्षवर्धन सपकाल ने दादर के तिलक भवन में कांग्रेस की राज्य चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा कि दोनों पार्टियों ने अपने स्थानीय नेतृत्व को गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,”कांग्रेस-वीबीए गठबंधन के लिए दोनों पक्षों के नेताओं की इच्छा है। दोनों नेताओं के बीच अच्छा संवाद है और बीएमसी चुनावों के लिए गठबंधन को संभव बनाने के गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।”
कांग्रेस के कई बड़े नेता रहे मौजूद
तिलक भवन में आयोजित बैठक में मुंबई को छोड़कर 28 महानगरपालिकाओं के लिए उम्मीदवारों के चयन पर बात की गई, जो जिला कांग्रेस समितियों की सिफारिशों पर आधारित होंगे और सामाजिक प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रबंधन की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और सुशील कुमार शिंदे, पूर्व मंत्री एवं पार्टी पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।
हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव का कार्यक्रम 15 दिसंबर को घोषित किया गया था जिसके बाद पार्टी ने तुरंत चुनाव के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के साथ भी बातचीत जारी है, जो महा विकास आघाडी और ‘इंडिया’ गठबंधन का एक घटक दल है।
इनपुट- भाषा
यह भी पढ़ें: बीएमसी चुनाव में कांग्रेस के अकेले लड़ने से क्या विपक्षी एकता कमजोर होगी?
