Blind T20 World Cup: नेत्रहीन टी20 वर्ल्ड कप को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ नेत्रहीनों के लिए तीसरा टी-20 विश्व कप फाइनल (T-20 World Cup Final) जीता है। इस जीत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक ट्वीट कर क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने लिखा, “भारत को अपने एथलीटों पर गर्व है। खुशी है कि हमने नेत्रहीनों का टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
बता दें कि नेत्रहीनों के लिए विश्वकप का फाइनल मुकाबला शनिवार (17 दिसंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से मात दी। मालूम हो कि भारत ने तीसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले 2012 और 2017 में भारत ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था।
इस खिताबी मुकाबले में भारत टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और धुआंधार बल्लेबाजी के बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। वहीं इस प्रदर्शन में सुनील रमेश ने शतक लगाया। उन्होंने 63 गेंद पर 136 रन बनाए। इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 100 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 50 गेंदें खेली।
इन दोनों खिलाड़ियों का बीच तीसरे विकेट के लिए 247 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन पर बनाए थे। वहीं जीत के लिए 278 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। उसे भारतीय टीम से 120 रन से हार मिली।
इस मुकाबले में भारत ने कसी गेंदबाजी की और बांग्लादेशी बल्लेबाज बेबस नजर आए। भारतीय खेमे से ललित मीना और अजय कुमार ने 1-1 विकेट लिया। भारत ने इस बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। वहीं अगले विश्व कप 2024 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। बता दें कि टीम इंडिया की इस जीत पर सोशल मीडिया पर भी पूर्व क्रिकेटरों समेत फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं।
