भारतीय जनता पार्टी ने अपने X हैंडल की कवर इमेज में बदलाव किया है। बीजेपी द्वारा X हैंडल की कवर इमेज पर पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर के साथ जय श्रीराम लिखा है। इसके अलावा इस कवर इमेज पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख- 22 जनवरी 2023 भी लिखी हुई है।

अयोध्या में बनाई जा रही ‘टेंट सिटी’
अगले साल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘टेंट सिटी’ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस टेंट सिटी में 80 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व ADA की तरफ से अलग-अलग जगहों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।
अयोध्या में कहां-कहां होगा टेंट सिटी का निर्माण?
- माझा गुप्तार घाट पर 20 एकड़ जमीन में टेंट सिटी तैयार की जाएगी। इसमें लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है।
- अयोध्या धाम में ब्रह्मकुंड के पास भी एक टेंट सिटी तैयार की जा रही है। इसमें 35 टेंट लगेंगे, जिसमें लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जा रही है।
- बाग बिजेसी में 25 एकड़ भूमि में टेंट सिटी बनाई की जा रही है। यहांलगभग 25 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था हो सकेगी।
- कारसेवकपुरम व मणिराम दास की छावनी में भी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा।