साल 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर चुनावी अभियान में उतरने वाली है। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन इंडिया भी बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी में है, लेकिन अगर पिछले लोकसभा चुनावों पर नजर डालें तो विपक्ष को कुछ खास हाथ नहीं लगा है। 1984 के बाद 2014 में पहली बार देश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। 2014 में बीजेपी 283 तो 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज करके विपक्षी दलों की मुसीबतें बढ़ाई थीं। 2019 में तो बीजेपी के कई सांसद 3-5 लाख तक के वोटों के अंतर से जीतकर संसद पहुंचे थे।

संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी बीजेपी का 2024 की जीत का एक बड़ा दावा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों में अकेले 370 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन 400 सीटें जीतकर आएगी। पीएम मोदी के इस दावे को लेकर तो चर्चा हो रही है, लेकिन क्या आपको पता है, कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 105 सांसद 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।

बीजेपी के 13 सांसद ऐसे भी हैं, जो कि 2019 में 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। इनमें बीजेपी के वर्तमान में कथित नंबर दो नेता भी शामिल थे, जी हां, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। कई सांसद ऐसे भी थे, जो 6 लाख से ज्यादा सीटों से भी चुनाव जीते थे। जिनकी पूरी लिस्ट यहां हैं।

सांसदसीटजीत का अंतर
सी आर पाटिल6.89 लाखनवसारी, गुजरात
संजय भाटिया6.56 लाखकरनाल, हरियाणा
किशनपाल6.38 लाखफरीदाबाद, हरियाणा
सुभाष चंद्र बहेड़िया6.18 लाखभीलवाड़ा, राजस्थान
राजन बेन 5.89 लाखवडोदरा, गुजरात
प्रवेश वर्मा5.78 लाखपश्चिमी दिल्ली, दिल्ली
चंद्रप्रकाश जोशी 5.76 लाखचित्तौड़गढ़, राजस्थान
अमित शाह5.57 लाखगांधी नगर, गुजरात
उदय प्रताप5.53 लाखहोशंगाबाद, मध्य प्रदेश
हंसराज हंस5.53 लाख उत्तर पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली
दर्शना विक्रम जरदोश5.48 लाखसूरत, गुजरात
शंकर लालवानी5.47 लाखइंदौर, मध्य प्रदेश
दीया कुमारी5.51 लाखराजमसंद सीट, राजस्थान