Operation Sindoor News: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने ऐसे विवादित बयान दिए हैं जिस वजह से पार्टी अब मुश्किल में आ चुकी है। बात चाहे मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की हो या फिर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की, इन बयानों की वजह से पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा है और कांग्रेस पूरी तरह आक्रामक हो चुकी है। अब इस बीच खबर है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में एक ट्रेनिंग कैंप चलने वाली है, पब्लिक कम्युनिकेशन को कैसे सुधारा जाए, इस पर विस्तार से बात की जाएगी।

बीजेपी की क्या है मजबूरी?

बताया जा रहा है कि बीजेपी की सेंट्रल लीडरशिप ने इन सभी बयानों को काफी गंभीरता से लिया है। इसी वजह से अब ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत पार्टी नेताओं को समझाया जाएगा कि आखिर विचारधारा के साथ कैसे जुड़े रहना है, इसके ऊपर यह भी बताया जाएगा कि अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने के साथ-साथ उन्हें अनुशासित रहना भी जरूरी होगा, किस तरीके से कोई संदेश कहां देना है, यह समझाने की भी कोशिश होगी।

PAK का ऑपरेशन जिब्राल्टर

ट्रेनिंग में क्या सिखाएंगे?

इस बारे में भाजपा राज्य सचिव रजनीश अग्रवाल कहते हैं कि यह जो ट्रेनिंग प्रोग्राम है, इसे बीजेपी हाई कमान की गाइडलाइंस के मुताबिक तैयार किया गया है। इससे नौजवान विधायकों को काफी फायदा मिलने वाला है। कई सारे एक्सपर्ट और पार्टी के बड़े नेता ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान अपने-अपने सेशन करेंगे, पब्लिक रिलेशन को लेकर चर्चा होगी, किस तरीके से फंड का इस्तेमाल हो, इस बारे में भी बताया जाएगा, सोशल मीडिया का कैसे इस्तेमाल किया जाए, इसकी जानकारी भी नेताओं को दी जाएगी।

सबसे बड़ी चुनौती क्या?

एक और दिग्गज बीजेपी नेता ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया है। उनके मुताबिक जो कम उम्र वाले विधायक हैं, उन्हें यह समझना जरूरी है कि प्रशासन से किस तरीके से बात की जाती है, आखिर किस तरीके से पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े रहना चाहिए। अगर यह जानकारी उन्हें नहीं दी जाएगी, उस स्थिति में वे अपने खुद के कम्युनिकेशन चैनल बना लेंगे, उस स्थिति में वे बार-बार पार्टी विचारधारा से हटते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- आमिर खान का तुर्की वाला वीडियो