किसानों का आंदोलन जारी है और अन्नदाता नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसानों के इस विरोध प्रदर्शन का जवाब देने के लिए अब मेगा प्लान तैयार कर लिया है। दरअसल बीजेपी शुरू से यह कह रही है कि विपक्ष के नेता किसानों को इस नए कृषि बदलावों को लेकर बरगला रहे हैं। अब बीजेपी ने किसानों के बीच जाकर उन्हें इस नए कृषि बिल के बारे में जागरूक करने का प्लान बनाया है।

यह है BJP का प्लान: बीजेपी की योजना है कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस, चौपाल और जन संपर्क आयोजित कर किसानों को इस बिल के फायदों के बारे में समझाएगी। इसके लिए पार्टी देश के हर जिले में यह अभियान चलाएगी। इसके तहत 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस, सैकड़ों चौपाल और जन संपर्क आने वाले दिनों में पार्टी आयोजित करेगी। शुक्रवार यानी आज से भाजपा ने अपनी योजना पर काम भी शुरू कर दिया है।

किसानों को बरगलाया गया: BJP के जनरल सेक्रेट्री ने इस बड़ी योजना को लेकर गुरुवार को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के प्रभारी और राज्य के पार्टी अध्यक्षों से बातचीत की थी। पार्टी का कहना है कि सरकार ने यह नया कानून किसानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से लाया था लेकिन विपक्षी पार्टियों ने किसानों को गलत जानकारी दी है। इसलिए पार्टी ने किसानों को शिक्षित करने और उन्हें इस कानून के लाभ के बारे में बताने के लिए यह योजना बनाई है।

बीजेपी के कई नेता अब तक यह बात कह चुके हैं कि नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। इधर किसानों के आंदोलन का आज 16वां दिन है। किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और उन्होंने जल्दी ही रेल मार्ग को बाधित करने की योजना भी बनाई है।

इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी और मैंने बार-बार ये कहा है कि एमएसपी चलती रहेगी, इस पर कोई खतरा नहीं है…इस वर्ष भी एमएसपी पर फसलों की खरीद बहुत अच्छे से हुई है। एमएसपी को हमनें ही डेढ़ गुना किया है। अगर एमएसपी को लेकर उनके मन में कोई शंका है तो हम लिखित आश्वासन देने को भी तैयार हैं।’