भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को यहां आयोजित पार्टी के गोरक्ष प्रांत के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले साल होने जा रहे सूबे के विधानसभा चुनाव के लिए जीत के गुर देने में जुटे रहे। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को सूबे की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत से ही पार्टी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने में कामयाब होगी। सम्मेलन में अमित शाह ने जहां उत्तर प्रदेश को देश का अव्वल राज्य बनाने का सपना दिखाया, वहीं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की बखिया उधेड़ने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।

शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की मदद से ही दस साल केंद्र में रही यूपीए की सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बनी रही और इस दौरान बारह लाख करोड़ से ज्यादा के घोटाले हुए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के रहते सूबे की तरक्की नहीं हो सकती क्योंकि वह केंद्र सरकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचने ही नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में भी भगदड़ मची है और चुनाव आते-आते पार्टी में अकेली मायावती ही बचेंगी। इससे वह समाजवादी पार्टी का विकल्प नहीं हो सकती।

26 सालों से बंद पड़े गोरखपुर खाद कारखाने और एम्स की शाखा का शिलान्यास आगामी 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गोरखपुर में होगा। जबकि सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश की बंद पड़ी सभी चीनी मिलों को चालू कराया जाएगा। सम्मेलन में बस्ती, गोरखपुर और आजमगढ़ मंडलों के दस जिलों की 62 विधानसभा सीटों के बीस हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्षों के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और गोरक्ष प्रांत के सभी भाजपा सांसदों ने हिस्सा लिया।