प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दौरान ऐलान किया था कि इस बार एनडीए 400 पार सीटें लाएगा। इस नारे को साकार करने के लिए बीजेपी लगातार अपने गठबंधन कुनबे को बढ़ा रही है। इसी के चलते ही आंध्र प्रदेश में बीजेपी के टीडीपी के साथ गठबंधन होने की औपचौरिकता पूरी होने की खबरें हैं। टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू पहले भी एनडीए के साथ रह चुके हैं। इसके अलावा पवन कल्याण की पार्टी जनसेना एनडीए में शामिल हो गई है। खबरें हैं कि तीनों ही पार्टियों के बीच सीट बंटवारा भी तय हो गया है।

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी पहले भी बीजेपी साथ रह चुकी है और चंद्रबाबू नायडू केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं लेकिन कुछ समय के लिए दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं। अब दोनों ही पार्टियों ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा का चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है। इसके अलावा एनडीए में पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को भी एनडीए में शामिल करके पार्टी को राष्ट्रीय पहचान दे दी है।

सीट बंटवारे की बात करें तो वो भी फॉर्मूला भी तय है। सूत्रों का मानना है कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसके अलावा विधानसभा की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दूसरी तरफ चंद्रबाबू नायडू की पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इसके अलावा 3 सीटें जनसेना पार्टी को भी दी गई है।

400 पार नारे पर काम कर रही बीजेपी

गौरतलब है कि बीजेपी और चंद्रबाबू नायडू के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी। सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा था लेकिन बाद में उसे सुलझा दिया गया था। बीजेपी और टीडीपी दोनों ही फॉर्मूले पर सहमत हैं। इस लिहाज से बीजेपी आंध्र प्रदेश में अपने विस्तार और एनडीए के जरिए 400 पार के सपने को सच करने को कोशिश कर रही है।

अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू के बीच हुई थी मुलाकात

बता दें कि लोकसभा में आंध्र प्रदेश से 25 सांसद आते है। ऐसे में साउथ इंडिया की 129 सीटों के लिहाज से ये 25 सीटें अहम है। इसीलिए चंद्रबाबू नायडू की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी हुई थी और उस दौरान भी दोनों दलों के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।