BJP Sweeps Local Body Polls In Gujarat: गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को नगर निकाय चुनावों में सूपड़ा साफ कर दिया। जेएमसी के साथ-साथ 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत हासिल की। यहां पर 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी। बीजेपी कांग्रेस से कम से कम 15 नगरपालिकाएं छीनने में कामयाबी हुई है। कांग्रेस पार्टी महज एक नगरपालिका में ही जीत हासिल कर पाई। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी दो नगरपालिकाओं में जीत दर्ज की। यह कांग्रेस पार्टी से काफी बेहतर प्रदर्शन था। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वोटर्स को धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘गुजरात का भारतीय जनता पार्टी के साथ बंधन न केवल अटूट है, बल्कि दिन-प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है! मैं राज्य भर में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को अपना समर्थन देने के लिए गुजरात के लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह विकास की राजनीति की एक और जीत है। यह विनम्र करने वाला है कि गुजरात के लोग बार-बार हम पर अपना भरोसा जता रहे हैं।’

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की

पीएम मोदी ने जमीनी स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये विशेष आशीर्वाद हमें लोगों की सेवा में काम करने के लिए और भी ज्यादा ऊर्जा देते हैं। मैं जमीनी स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता की कोशिशों की सराहना करना चाहता हूं, जिसने इस शानदार परिणाम में योगदान दिया है।

 RSS के स्वयंसेवक से पीएम बनने तक का सफर

राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जूनागढ़ नगर निगम में बीजेपी की निर्णायक जीत हुई, जिसमें पार्टी ने 60 में से 48 सीटें जीतीं। कांग्रेस 11 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार ने एक सीट जीती। कांग्रेस ने देवभूमि द्वारका जिले में केवल सलाया नगरपालिका को बरकरार रखा, जहां आम आदमी पार्टी ने भी 28 में से 13 सीटें जीतकर अपनी छाप छोड़ी। गुजरात के विधायक कंधाल जडेजा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने कुटियाना और भनवद नगरपालिकाओं पर कब्जा जमाया और दोनों ही जगहों पर बीजेपी को मात दी।

कांग्रेस को कब लगा बड़ा झटका

कांग्रेस को बड़ा झटका तब लगा जब सोमनाथ विधानसभा सीट से उसके मौजूदा विधायक विमल चुडासमा चोरवाड़ से नगरपालिका चुनाव हार गए। चोरवाड़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 3 से चुनाव लड़ने वाले चुडासमा को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि वार्ड में बीजेपी के पैनल ने जीत हासिल की। पांच नगरपालिकाओं मंगरोल, डाकोर, अंकलाव, छोटाउदेपुर और वावला में खंडित जनादेश आया व किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अगले मिशन पर पढ़ें पूरी खबर…