गुजरात में सूरत शहर के भाजपा अध्यक्ष नितिन भजियावाला ने उधना मैन रोड स्थित पार्टी ऑफिस में रात आठ बजे के बाद लोगों की एंट्री बैन कर दी। कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी देने के लिए भाजपा दफ्तर और मुख्य गेट के बाहर बैनर लगाए गए हैं। बैनरों पर लिखा गया कि दफ्तर में जब तक कोई इवेंट या मीटिंग नहीं होती रात आठ बजे के बाद लोगों की एंट्री पर बैन लगाया गया है। नोट में लिखा गया, ‘अगर कर्फ्यू के बाद कार्यालय में कोई प्रवेश कर रहा है तो उसे खुद की पहचान बतानी होगी। इसके अलावा रजिस्ट्रर में यह लिखित में बताना होगा कि वो पार्टी दफ्तर किस लिए आया है।’

भाजपा दफ्तर से जुड़े लोगों ने बताया कि ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ आपत्तिजनक फुटेज कैद हुई हैं। इनमें कुछ बिन बुलाए लोग रात के समय ऑफिस में आए और उपद्रव पैदा करने लगे। सूत्रों ने आगे बताया कि फुटेज में कुछ लोगों को रात के समय ऑफिस कंपाउंड में शराब पीते हुए भी देखा गया। इस मामले में जब सुरक्षागार्ड पूछताछ करेंगे तो वो खुद के भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा करेंगे।

बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उधना भाजपा पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। जहां एक प्रेस मीटिंग के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की खूब तारीफ की। शिवराज चौहान ने मोदी को भगवान का वरदान बताते हुए कांग्रेस पर भी खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पूरे देश से समाप्त होने जा रही है। चूंकि जब तक कांग्रेस से परिवारवाद दूर नहीं होगा तब तक इस पूार्टी को कोई नहीं बचा सकता।

उधना पार्टी दफ्तर में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व सीएम ने आगे कहा, ‘लोकसभा चुनाव में गुजरात के लोगों ने सभी 26 सीटों भाजपा को जितवाईं। सूरत के लोगों ने भाजपा स्नेह की बारिश कर दी। यह पार्टी के प्रति जनका का विश्वास दिखाता है।’ शिवराज ने बिना नाम लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती पर भी खूब निशाना साधा।

(जनसत्ता ऑनलाइन इनपुट सहित)