बीजेपी विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर हमला करने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है। केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने सोनिया गांधी के गोवा में साइकिल पर घूमने को लेकर तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पहले संसदीय सत्र शुरू न होने से परेशान थी। जब सत्र शुरू हो चुका है तो गोवा में साइकिल चलाया जा रहा है। संसद का शीतकालीन सत्र परंपरागत समय से देरी से शुरू हुआ था। इसको लेकर कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार सवाल उठा रहे थे। सरकार पर सवालों से बचने के आरोप भी लगाए गए थे।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने संसदीय सत्र के दौरान सोनिया गांधी के गोवा घूमने पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘गुजरात चुनाव से पहले सारी कांग्रेस- संसद कब चलेगी…पार्लियामेंट क्यों नहीं चल रहा है…हमें बहुत काम करना है! अब जब पार्लियामेंट चल रहा है तब- अब हम साइकिल चलाएंगे गोवा में…।’ दरअसल, विधानसभा चुनावों और राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी गोवा चली गई थीं। गोवा में सोनिया गांधी की साइकिल चलाते हुए एक तस्वीर सामने आई थी। बाद में राहुल गांधी भी मां का साथ देने के लिए गोवा पहुंच गए। बीजेपी नेता ने इस बात को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। हालांकि, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इसे निजी बताया है। इनके मुताबिक, इसमें पार्टी नेताओं या कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी।
गुजरात चुनाव से पहले सारी कांग्रेस – संसद कब चलेगा ..Parliament क्यों नहीं चल रहा है ..हमें बहुत कम करना है!
जब Parliament चल रहा है तब – अब हम Cycle चलाएँगे Goa में… https://t.co/d4XpmfQNzj— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 1, 2018
Congress President Rahul Gandhi joins Sonia’s Goa vacation for #NewYear2018 celebrationhttps://t.co/1W0Gzlf9AS
— The Indian Express (@IndianExpress) January 1, 2018
संबित पात्रा के ट्वीट करने के बाद लोगों ने भी प्रतिक्रिया जताई है। अनुभव सिन्हा ने लिखा, ‘एक बार नहीं 100 बार यह साबित हो चुका है कि गांधी-नेहरू परिवार ने मिलकर हमारे देश को सिर्फ लूटा है। बदकिस्मती यह है कि कांग्रेसी इस बात से भली-भांति परिचित होने के बावजूद वे सिर्फ अपनी जेब भरने के लिए चाटुकारिता से बाज नहीं आते हैं।’ एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस ‘संसद कब चलेगी, क्यों नहीं चल रही है’ का नाटक कर रही थी। अब जब संसद चल रही है तो वे गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं।’