राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है। पहले ही पार्टी के तीन नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था अब अकोले से एनसीपी विधायक वैभव पिचड़ ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है। इस एलान के बाद पार्टी के प्रमुख नेता शरद पवार ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। पार्टी प्रमुख का कहना है कि बीजेपी विपक्षी पार्टी के नेताओं को सरकारी एजेंसियों की धौंस दिखाकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रही है।
इस मुद्दे को लेकर एक न्यूज चैनल पर बहस हो रही थी जहां बीजेपी के प्रवक्ता ने राजनीतिक जानकार तहसीन पूनवाला को मानसिक बीमार कह दिया जिसके बाद वह शो से जाने लगे लेकिन शो के एंकर के चिरौरी करने पर वह शो पर रुके।दरअसल, शो पर बहस हो रही थी कि क्या बीजेपी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को तोड़ रही है। इस दौरान तहसीन पूनावाला जवाब दे रहे थे। पूनावाला ने कहा कि हाल ही में उनकी शरद पवार से मुलाकात हुई थी और उन्होंने करीब एक घंटे बातचीत की थी। पूनावाला ने कहा कि परसों शाम को जब वह दिल्ली से पूणे आ रहे थे तो बीजेपी के एक सांसद से उनकी मुलाकात हुई उन्होंने पूनावाला को बताया कि कौन-कौन से कांग्रेस और एनसीपी के नेता बीजेपी के साथ आ रहे हैं।
देखिए NCP प्रमुख शरद पवार द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर राजनीतिक विश्लेषकों की क्या है राय.#हल्ला_बोल @tehseenp @PremShuklaBJP
लाइव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/x29B1ZTwFU— आज तक (@aajtak) July 28, 2019
मैं सबूत पेश करूंगा। पूनावाला ने कहा कि 10 फरवरी 2019 को बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि मैं 25 करोड़ की रिश्वत देता हूं आप पार्टी में आजाइए। बीएस येदियुरप्पा का ने कबूल भी किया है कि टेप में आवाज उनकी है। उस टेप में यह भी कहा गया है कि आप सुप्रीम कोर्ट की चिंता ना कीजिए बीजेपी का आलाकमान सुप्रीम कोर्ट को मैनेज कर लेगा। इस पर एलजेपी के प्रवक्ता अरविंद वाजपेयी बीच में टोकने लगते हैं जिसके बाद तहसीन पूनावाला कहते हैं कि मैं बीमार हूं फिर भी चैनल पर आया हूं।
मैंने तसल्ली से सबकी बात सुनीअब मुझे भी बोलने दिया जाए। इसपर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला कहते हैं कि आप मानसिक रूप से बीमार हैं। वहीं,अरविंद वाजपेयी पूनावाला के दावों को झूठा बता रहे थे उन्होंने कहा कि टेप की सच्चाई आपको भी मालूम है कैसे टेप के साथ छेड़छाड़ की जाती है। प्रेम शुक्ला की टिप्पणी के बाद उन्होंने कहा कि अगर व्यक्तिगत कमेंट करना है तो मुझे बुलाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। इस पर एंकर ने कहा कि आप अपनी बात पूरी कीजिए सवाल उठते रहते हैं।
