देशभर में इस वक्त सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बहस में भाजपा, जदयू और शिवसेना सरीखी पार्टियां भी कूद चुकी हैं। महाराष्ट्र में हाल ही में हुई कुछ घटनाओं की वजह से इस वक्त राजनीति में टकराव का दौर शुरू हो गया है। टीवी डिबेट में आए दिन नेता एक-दूसरे पर प्रत्यारोप कर रहे हैं। ताजा वाकया एक टीवी डिबेट का है, जिसमें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने शिवसेना पर सच न सुनने का आरोप लगाते हुए उसके नेता पर भरपूर तंज किए।

दरअसल, रिपब्लिक भारत में सुशांत केस पर डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने उद्धव ठाकरे पर कार्टून बनाने वाले नौसेना अफसर की पिटाई का मामला उठाया और शिवसेना नेता पर निशाना साधा। जब शिवसेना नेता उन्हें जवाब देने लगे, तो पात्रा ने उनके ब्लूटूथ हेडफोन पर तंज करसते हुए कहा कि यह कान में जो चम्मच डालकर रखा है, वह निकालो। वरना सच नहीं सुन पाओगे। कान में चम्मच डालने से कुछ नहीं होगा, सत्य सुनो, सत्य को स्वीकार करो।

इसके बाद जब शिवसेना ने पात्रा को रोकते हुए कहा कि उनके कान में ब्लूटूथ हेडफोन है, तो पात्रा ने इस पर उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि ब्लूटूथ इस्तेमाल करने वाला टूथलेस टाइगर बना हुआ है। टूथलेस टाइगर के पास कोई ब्लूटूथ काम नहीं करने वाला है। मजेदार बात यह रही कि भाजपा प्रवक्ता अपने इस बयान के बाद खुद ही हंसी नहीं रोक पाए और शिवसेना नेता के साथ हंसने लगे।

बता दें कि भाजपा नेवी के पूर्व अफसर मदन शर्मा के साथ की गई मारपीट के मुद्दे पर लगातार कड़ा रुख अख्तियार किए हुए है। हाल ही में शर्मा ने भाजपा जॉइन भी कर ली और आरोप लगाया था कि उन्हें मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पीटा। पूर्व अफसर का आरोप था कि शिवसेना के गुंडों ने उन्हें RSS और बीजेपी का चमचा तक कह दिया था। इसी के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए।