जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण अब नजदीक है। पहले चरण में कश्मीर की पंपोर विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है। यहां मतदान से पहले बीजेपी के उम्मीदवार इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने अपनी ही पार्टी से जेल में बंद कश्मीर के युवाओं को माफी देने की मांग की है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “बीजेपी चाहती है कि कश्मीर में जिस नौजवान का मुस्तकबिल तारीख बनाया गया है पिछली हुकूमतों ने, हम आहिस्ता-आहिस्ता उनका मुस्कबिल अच्छा बनाएंगे, उनके ये छोटे-छोटे FIR खत्म करके, माफी देंगे।”

सैयद शौकत गयूर अंद्राबी ने आगे कहा, “देखिए सीधी सी बात अगर किसी ने कत्ल किया है तो माफी कहां से, उसके लिए कानून है। मेरी गुजारिश है अपनी पार्टी से, हुकूमत से जो ये चाहते भी है कि यहां के नौजवानों को माफी देंगे ताकि वो अपना मुस्कबिल संवारे, तरक्की की राह पर बढ़ें, रोजगार हासिल करें और रोजगार के मौके बीजेपी उपलब्ध करवाए।

कश्मीर में असली ‘जमात’ कौन? महबूबा क्यों बोलीं- असली वाले सलाखों के पीछे ; इस चौकड़ी पर सबकी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के लोगों को अमन-सुकून

इससे पहले उन्होंने कहा कि लोग आज जागरुक हैं। लोगों को पता है कि हमारी सरकार ने क्या किया। अब हालात अलग हैं और शांत हैं। जम्मू-कश्मीर पर हुकूमत करने वालों ने 370 के नाम पर 70 बरस वोट लिए। यहां के लोग पढ़े-लिखे औऱ समझदार हैं, वो ये भी समझते हैं कि उन्होंने क्या खोया और क्या पाया। हर जगह यह चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमन-सुकून दिया। आज यहां युवा के हाथ में पत्थर नहीं है। 2008 से 2019 तक नौजवानों को पत्थरबाजी में इस्तेमाल कर गुनाह किया गया।

Pampore Assembly Seat पर किस-किस में मुकाबला?

जम्मू-कश्मीर की पंपोर विधानसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। पंपोर विधानसभा सीट पर जम्मू-कश्मीर आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अरशिद अहमद, पैंथर्स पार्टी (भीम) ने परवेज अहमद हजम, पीडीपी ने जहूर अहमद मीर, जम्मू-कश्मीर नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट ने मशूक अहमद मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस से हसनैन मसूदी, अपनी पार्टी से मोहम्मद अलताफ मीर को मैदान में उतारा है। इनके अलावा मोहम्मद मकबूल शाह, बिलाल अहमद भट्ट, अब्दुल क्यूम मीर, आदिल राशिद भट्ट, शकील अहमद डार और मोहम्मद अकबर लोन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं।