समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय पहलवान महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध को लेकर बयान देते हुए शनिवार (10 जून) को कहा कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाना भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है।
क्या बोले अखिलेश यादव?
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा को अपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे पर फिर से विचार करना चाहिए। जब महिला पहलवान न्याय की मांग कर रही हैं, तो यह उनकी (भाजपा की) जिम्मेदारी है कि उन्हें न्याय मिले।” पहलवानों के विरोध पर सपा ने तब चुप्पी तोड़ी थी जब विरोध करने वाली महिला पहलवानों ने घोषणा की थी कि वे अपने पदक गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जा रही हैं। इसके बाद अखिलेश यादव ने हिंदी में ट्वीट किया था, ”इस बार मां गंगा ने बेटियों को पुकारा है.”।
पहलवानों के प्रोटेस्ट का ताज़ा अपडेट क्या है?
आज शनिवार (10 जून) को पहलवान और किसान संगठन हरियाणा के सोनीपत में इकट्ठा हुए थे। बताया जा रहा है कि सोनीपत में किसान संगठन और खाप नेताओं ने एक महापंचायत बुलाई थी जिसमें बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत सभी प्रदर्शनकारी पहलवान पहुंचे थे। बजरंग पूनिया इस महापंचायत को लेकर मीडिया से बात भी की। उन्होंने बताया कि यह पंचायत बृजभूषण के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है।
बजरंग पूनिया ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा है कि सरकार के साथ हमारी जो बातचीत हुई है उसी बात को अपने लोगों के बीच में रखने के लिए यह पंचायत बुलाई गई है। इस पंचायत में सभी किसान संगठन और खाप नेता शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा हमारा समर्थन करने वाले सभी संगठन यहां आए हैं। हम इन लोगों के बीच में अपनी उस बात को रखेंगे जो हमारी सरकार के साथ हुई है और उसके बाद आगे क्या फैसला लिया जाएगा उसी पर बात होगी।