Delhi Liquor News: दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। अरविंद केजरीवाल सरकार को निशाने पर लेते हुए भाजपा ने इस मामले में एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है। बता दें कि भाजपा द्वारा शेयर किए वीडियो में अमित अरोड़ा नाम का शख्स शराब पॉलिसी को लेकर बातें करता दिख रहा है।

वहीं भाजपा के आरोपों पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “CBI/ED ने जांच में कुछ नहीं मिला तो अब भाजपा स्टिंग ले के आयी है।अगर आरोप सहीं हों तो मुझे सोमवार तक गिरफ़्तार कर लो। नहीं तो सोमवार को PM जी झूठा स्टिंग करने के लिए मुझसे माफ़ी मांग लें।

बता दें कि इससे पहले भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दो लोगों को कैसे मिला 10 हजार करोड़ रुपये का धंधा। 10 करोड़ लगाकर कैसे कमाए गए 150 करोड़ रुपये। देखिए, केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले पर एक और सनसनीखेज खुलासा।”

भाजपा द्वारा जारी वीडियो में अमित अरोड़ा ने दावा किया है कि सरकार ने लाइसेंस के लिए कमीशन तय किया। इससे मिले पैसों का इस्तेमाल गोवा और पंजाब के चुनावों में हुआ। अरोड़ा ने कहा कि 10-10 करोड़ इसमें लगाए होंगे और अभी तक डे़ढ़ सौ करोड़ कमाएं होंगे। अरोड़ा ने कहा कि अगर यह चलता रहता तो इसमें हजारों करोड़ रुपये का फ्रॉड होता।

वीडियो में अमित अरोड़ा यह भी बता रहा है कि छोटे व्यापारियों को बाहर करने के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये का न्यूनतम शुल्क तय किया। पहले होलसेल के लिए लाइसेंस का रेट 10 लाख था। दिल्ली में बड़े व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए शुल्क का निर्धारण हुआ। बता दें कि अमित अरोड़ा सीबीआइ द्वारा दर्ज एफआइआऱ में आरोपी नंबर नौ है। अमित ने स्टिंग वीडियो में कई ऐसी बातें कहीं हैं जो दिल्ली की नई आबकारी नीति में भारी अनियमितता की तरफ इशारा कर रहे हैं।

सामने आए वीडियो में अमित अरोड़ा ने कहा कि यह इस तरह का फ्रॉड था कि एक्साइज के चपरासी को भी इसके बारे में पता था कि क्या हो रहा है। इन्होंने सारे पुराने रिटेलर को खत्म कर कुछ चुनिंदा लोगों को जिंदा कर दिया।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्टिंग वीडियो साझा करते हुए लिखा है, “जेल जाने की करो तैयारी AAP है बहुत भ्रष्टाचारी ..दूध का दूध शराब का शराब हो रहा है .. देखिए मनीष और अरविंद की बेस्ट शराब नीति का हाल इस स्टिंग में..”

सुंधाशु त्रिवेदी ने किया पलटवार:

वायरल हो रहे स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर भाजपा राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है। उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है। किस-किस से कितना पैसा लिया गया। किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं। पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई।”

त्रिवेदी ने कहा कि अमित अरोड़ा बता रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया। यही नहीं, शराब घोटाले के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये। जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले।

सिसोदिया क्या बोले:

भाजपा के आरोपों पर मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में लिखा, “CBI ने मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला। लाकर में कुछ नहीं मिला। CBI/ED ने जांच कर ली, कुछ नहीं मिला। अब भाजपा स्टिंग ले के आयी है। CBI/ED ये स्टिंग भी जांच कर ले। आरोप सहीं हों तो मुझे सोमवार तक गिरफ़्तार कर लो। नहीं तो सोमवार को PM जी झूठा स्टिंग करने के लिए मुझसे माफ़ी मांग लें।”