देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से रविवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की गयी। बीजेपी के महासचिव अरूण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पार्टी किस राज्यों में कितने सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी तमिलनाडु चुनाव में सहयोगी अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए ई श्रीधरन को केरल में पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

पश्चिम बंगाल चुनाव के तीसरी लिस्ट के नामों में सबसे प्रमुख नाम केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का देखने को मिल रहा है। बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने टॉलीगंज से उम्मीदवार बनाया है। वहीं सासंद लॉकेट चटर्जी को पार्टी ने चुरचुरा सीट से चुनाव में उतारा है। तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे, वरिष्ठ नेता एच राजा कराईकुडी से चुनाव में उतरेंगे। अरुण सिंह ने कहा कि केरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव में उतरेगी। अन्य 25 सीटों पर पार्टी के सहयोगी दलों के उम्मीदवार मैदान में होंगे।केरल में पार्टी के पूर्व राज्य प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन को नेमोम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए आज के लिस्ट में 27 नामों को शामिल किया गया है। स्वपन दास गुप्ता को तारकेश्र्वर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। निशित परमानिक दीनहाटा सीट से, इंदनील दास को कासबा से, एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा श्यामपुर से टिकट दिया गया है। अंजना बासु को सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी को डोमजुर से, पायल सरकार को बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है।

पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि असम में बीजेपी 92 सीटों पर चुनाव में उतरेगी। भाजपा ने असम में तीसरे चरण के चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, चंद्रमोहन पटवारी को धर्मापुर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

गौरतलब है कि बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। बंगाल और असम में भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में मजबूत हालत में दिख रही है। वहीं तमिलनाडु में AIDMK के साथ मिलकर चुनाव में उतरी है। पुडुचेरी में भी बीजेपी गठबंधन मुख्य मुकाबले में है वहीं केरल में बीजेपी अपने आधार को मजबूत करने में लगी है।

इधर रविवार को कांग्रेस पार्टी ने भी केरल विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।