Ambedkar, Bhagat Singh Photo: दिल्ली विधानसभा के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी और नेता विपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर जबरदस्त प्रहार किया। आम आदमी पार्टी की नेता ने बीजेपी पर मुख्यमंत्री ऑफिस से बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो हटाने का आरोप लगाया। इन आरोपों को बीजेपी के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने पूरी तरह से नकार दिया था। अब दिल्ली बीजेपी ने सीएम ऑफिस की एक तस्वीर जारी कर आम आदमी पार्टी के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है।
दिल्ली बीजेपी द्वारा X पर पोस्ट की गई सीएम ऑफिस की तस्वीर में मुख्यमंत्री की कुर्सी के पीछे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें नजर आ रही हैं। इसी तस्वीर में दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी के दाहिने तरफ वाली दीवार पर डॉ. बी आर अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर नजर आ रही है। इस तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि सीएम ऑफिस में बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों की जगह बदली गई है।
AAP ने बीजेपी को दलित विरोधी बताया
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सोमवार को विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली विधानसभा का नेतृत्व एक ऐसी पार्टी कर रही है जो दलित और सिख विरोधी है। BJP ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं, जो उसके दलित विरोधी रुख को दर्शाता हैं।”
आतिशी ने X पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, “BJP ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं।”
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से अंबेडकर के लाखों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली की नई BJP सरकार ने बाबासाहेब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगा दी। यह सही नहीं है। इससे बाबासाहेब के लाखों अनुयायियों को ठेस पहुंची है।” उन्होंने कहा, “मेरा BJP से एक अनुरोध है। आप प्रधानमंत्री की तस्वीर लगा सकते हैं, लेकिन बाबासाहेब की तस्वीर न हटाएं। इसे ऐसे ही रहने दें।”