हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव ने एक तरफ कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों को चिंता में डालने का काम किया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी खासा उत्साहित है। उसका खुश होना बनता भी है क्योंकि अब राज्यसभा में भी वो बहुमत के काफी करीब पहुंच चुकी है। एनडीए के खाते में अगर अब सिर्फ तीन सीटें और आ जाएंगी, तो उस स्थिति में राज्यसभा में भी पार्टी के पास बहुमत होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि राज्यसभा में वर्तमान में 121 बहुमत का आंकड़ा चल रहा है। एनडीए के पास अभी 118 सांसद हैं, वहीं बीजेपी के इसमें 97 सांसद हैं। इस बार जिन 56 सीटों पर चुनाव हुए थे, बीजेपी ने 30 सीटें जीतने में कामयाब हो गई। यहां भी उसे हिमाचल प्रदेश और यूपी से एक-एक अतिरिक्त सीट भी मिल गई। क्रॉस वोटिंग की वजह से पार्टी को काफी फायदा हुआ और राज्यसभा में उसकी स्थिति और ज्यादा मजबूत हो गई।

वैसे बीजेपी के लिए राज्यसभा में बहुमत होना मायने रखता है। पिछले दस सालों में कई मौकों पर देखा गया है कि कोई बिल लोकसभा से पारित हो जाता है, लेकिन राज्यसभा में जाकर फंस जाता है। ऐसे में अब उस स्थिति से बचने के लिए राज्यसभा में भी पूर्ण बहुमत की कोशिश की जा रही है। अब इस राज्यसभा चुनाव ने पार्टी का ये काम काफी आसान कर दिया है, सिर्फ तीन सीटें और मिलते ही सारा गेम पलट जाएगा।

अब एक तरफ अगर हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव से बीजेपी खुश है तो वहीं इंडिया गठबंधन में चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। हिमाचल में तो सुक्खू सरकार पर काफी मुश्किल से संकट टला है। जिस तरह से 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी के प्रत्याशी को जितवा दिया था, दावा किया गया कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार कभी भी गिर सकती है। लेकिन डीके शिवकुमार और प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को काबू में कर लिया।