बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि उनकी पार्टी हर चुनाव को गंभीरता से लेती है। तेलंगाना के हैदराबाद नगर निगम चुनाव पर उनका कहना था कि भाजपा ने अपने दम पर चुनाव लड़ा जबकि असद्दुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने गठबंधन करके। हम 4 से हम 48 पहुंचे पर वे मेयर भी नहीं बना पा रहे हैं।
एक टीवी चैनल पर दिए साक्षात्कार में उनका कहना था कि बंगाल में इस बार निश्चित रूप से बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है। उनका कहना था कि 2 माह में वह तीसरी बार कोलकाता आए हैं। उन्हें साफ लगता है कि ममता बनर्जी जा रही हैं। जब वह पहली बार दिसंबर में बंगाल गए थे तब से लेकर फरवरी तक माहौल बदल चुका है। फरवरी में और ज्यादा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। लोग बीजेपी से सीधे कनेक्ट हो रहे हैं। यहां तक कि जब वह मुट्ठी बंद करते हैं तो लोग भारत माता की जय का नारा लगाते हैं। जब दो उंगली दिखाते हैं तो लोग कहते हैं कि अबकी बार भाजपा दो सौ पार।
किसान आंदोलन से लेकर मिशन बंगाल तक… जेपी नड्डा का बेबाक इंटरव्यू@awasthis @JPNadda #NaddaOnABP
https://t.co/GCQ4GiRDiw
— ABP News (@ABPNews) February 7, 2021
जब उनसे सवाल किया गया कि वामपंथियों से लड़ाई के दौरान ममता ने परिवर्तन की बात कही थी और अब आप भी यही कह रहे हैं। नड्डा का कहना था कि ममता की शैली शार्ट टर्म है। जबकि बीजेपी जो कुछ करती है उसका असर लंबे समय तक होता है। आज बंगाल में गुंडागर्दी, कट मनी कल्चर है। ममता मां, माटी और मानुष की बात करती हैं, लेकिन उन्हें मां की चिंता नहीं है, माटी की इज्जत नहीं है और मानुष का शोषण बंगाल में अनवरत हो रहा है। उनका नाम ममता है लेकिन वह निर्ममता की प्रतिरूप हैं। यही वजह है कि बंगाल में 130 लोगों की जान गई। विधायक पोल से लटका मिला। उनके खुद के ऊपर अटैक हुआ।
पांच राज्यों में होने वाले चुनावों पर नड्डा बोले, इन सभी राज्यों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी। बंगाल, असम, पुड्डुचेरी में उनकी सरकार बनने जा रही है। तमिलनाडु में बीजेपी मजबूती से लड़ रही है और वह AIADMK के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। केरल पर उन्होंने कहा कि वहां हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। आप देखिएगा कि केरल के नतीजे चौकाने वाले होंगे। सुपरस्टार रजनीकांत पर कहा कि बीजेपी का सबसे गठबंधन है। अच्छे लोग बीजेपी को हमेशा पसंद करते आए हैं।
किसान आंदोलन पर उनका कहना था कि सरकार किसानों से वार्ता के लिए तैयार है। पीएम ने खुद कहा कि वह केवल एक फोन दूर हैं। NRC, CAA पर उनका कहना था कि NRC पर खुद पीएम कह चुके हैं कि यह नहीं आने जा रहा। CAA पर सरकार तैयारी कर रही है। कोराना संकट की वजह से इसमें देरी हुई थी, लेकिन अब फिर से इस पर काम हो रहा है। जब उनसे असम के सीएम के उस बयान पर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी को मुसलमानों के वोट नहीं चाहिए, नड्डा का कहना था कि हेमंत बिस्वशर्मा ने कहा था कि वह सभी के लिए काम करते हैं। अगर उन्हें कोई वोट न देना चाहे तो मत दे पर वह काम करते रहेंगे। नड्डा ने कहा कि उके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने खुद हेमंत के बयान को क्रॉसचैक किया है।