Citizenship Amendment Bill/Act (CAB/CAA) Protest: संशोधित नागरिकता कानून (Citizen Amendment Act) के खिलाफ देश के 10 बड़े शहरों में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। कई जगहों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस देशव्यापी हंगामे के बीच बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रिफ्यूजियों के बीच पहुंचे। नड्डा ने अफगानी शरणार्थियों से मुलाकात की।उन्होंने दिल्ली के तिलक नगर इलाके में रिफ्यूजियों से मुलाकात की। अफगानिस्तान के रिफ्यूजियों से भेंट के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून लागू किया जाएगा और भविष्य में एनआरसी भी होगी।

उन्होंने कहा ‘भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो फैसले लेता है वो मानवतावादी और देश हित में होते हैं। मैं इस मंच से सीएए का विरोध करने वालों को भी स्पष्ट कहना चाहता हूं कि वो वोटबैंक की राजनीति छोड़ दें। वोटबैंक के खातिर मानवीय पक्ष का निरादर न करें। करीब 30 साल से ये लोग भारत में रहते थे, लेकिन कोई प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकते थे, अपना मकान नहीं खरीद सकते थे, स्कूल में बच्चों का एडमिशन नहीं करा सकते थे। अब पीएम के नेतृत्व में भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। सीएए के बाद आगे चलकर एनआरसी भी लागू होगा।’

इस पूरे मामले पर नई नई रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार (20 दिसंबर) को बुला गई पार्टी महासचिवों की मीटिंग स्थगित हो गई है। माना जा रहा है कि मीटिंग में नए कानून को लेकर पार्टी की आगे की रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में पिछले कुछ दिन से प्रदर्शन हो रहे हैं। मध्य दिल्ली के कुछ इलाकों में आज भी प्रदर्शन हुए। लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में मार्च निकालने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।