गुजरात के वडोदरा में किसानों के लिए आयोजित की गई किसान रैली में भारतीय जनता पार्टी ने उमर खालिद और अफजल गुरु का वीडियो दिखाया। वडोदरा एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी में आयोजित रैली में सीएम आनंदीबेन पटेल ने संबोधित किया, लेकिन उनके समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले ही किसानों को टीवी चैनल जी न्यूज की उमर खालिद वाली वीडियो दिखाई। देशद्रोह का आरोपी खालिद उस वीडियो में अपना बचाव करता हुआ दिखा रहा था। इसके साथ ही संसद पर हमला करने के आरोप में फांसी पर लटकाए गये अफजल गुरु का वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें वह इकबालिया बयान दे रहा था। दो एलईडी स्क्रीन पर दिखाए गए खालिद के वीडियो का कैप्शन ‘जेएनयू कैम्पस में वे भारत को तोड़ने के नारे लगाने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं?’ था।

Read Also: JNU ROW: कन्‍हैया कुमार के पक्ष-विपक्ष में अब तक सामने आए हैं ये FACTS

Read Also: कन्हैया ने रोहित वेमुला को बताया ‘शहीद’, कहा- देश में लोकतंत्र पर हो रहा है हमला

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि रैली में वीडियो चलाने का फैसला स्टेट पार्टी एग्जीक्यूटिव द्वारा लिया गया था। यह भाजपा का राष्ट्रवाद के लिए चलाए गए कैम्पेन का हिस्सा था। वीडियो में एक जगह अफजल गुरु का पोस्टर दिखाया गया था, जिसमें अफजल की तस्वीर भी लगी थी। इस पोस्टर पर ‘घर घर से अफजल निकलेंगे’ लिखा था।

हालांकि, खुद के भाषण में सीएम आंनदीबेन ने सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए की गई कोशिशों पर फोकस किया। रैली में शामिल हुए एक किसान का कहना है कि स्थानीय नेताओं ने उन्हें यह कहकर रैली में शामिल होने के लिए कहा था कि सीएण आपके लिए कुछ घोषणा करेंगी। हम कुछ सवालों के साथ आए और बिना जवाब पाए वापस जा रहे हैं। सीएम ने वहीं बातें यहां की है जो उन्होंने छोटा उदेपुर के किसान मेला में की थी।