एक प्राइवेट नेशनल टीवी चैनल में डिबेट शो के दौरान BJP समर्थक पैनलिस्ट ने AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को नाम बदलकर कर मोहम्मदने की सलाह दे दी है। दरअसल न्यूज-18 हिन्दी में एक डिबेट शो के दौरान एंकर अमिश देवगन ने पैनलिस्ट शिवम त्यागी से पूछ लिया कि ओवैसी साहब को समझ में नहीं आ रहा है कि उन पर क्या हेट स्पीच दी है और उन पर एफआईआर हो गई है। इस पर आप क्या कहेंगे?

एंकर अमिश देवगन के इस सवाल का जवाब देते हुए पैनलिस्ट शिवम त्यागी ने जवाब दिया,”एआईएमआईएम का आधार ही नफरत है, ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लीमीन का मतलब ही नफरत है। ओवैसी जी का नाम बदलकर अगर मोहम्मद नफरत लिख दो तो कोई बुराई नहीं है उसमें। एक-एक बयान असदुद्दीन ओवैसी का जिसमें वो कह रहे हैं, योगी जब मठ को चले जाएंगे मोदी जब पहाड़ो पर चले जाएंगे तब कौन बचाने आएगा तुम्हें… ये क्या मोहब्बत का बयान है?” “80 करोड़ बनाम 20 करोड़ का बयान जिसमें वो कह रहे हैं कि एक बार पुलिस हटा लीजिए हम देख लेंगे तुम 80 करोड़ हो हम 20 करोड़ ही मिलकर देख लेंगे।” ये मोहब्बत का बयान है?

FIR दर्ज होते ही बदली इनकी भाषा
न्यूज डिबेट के पैनल में बैठे शिवम त्यागी ने एआईएमआईएम पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ” जैसे ही इनकी पार्टी के मुखिया पर एफआईआर दर्ज हुई इनकी भाषा बदल गई, नहीं तो कैसे बात करते थे ये सब आपने देखा ही होगा। मुझे इस बात का सुकून है कि तमाम लोग बहुत अच्छी तरह से बात कर रहे हैं और यही होना चाहिए था क्योंकि लोगों ने टेकेन फॉर ग्रांटेड ले लिया था, दिए जाओ शिवलिंग को गाली कौन क्या कर लेगा। मैं तो कहता हूं कि आप किसी की भी आस्था पर चोट नहीं कर सकते हैं।”

अकबरुद्दीन ओवैसी के वीडियो की दिलाई याद
अकबरुद्दीन ओवैसी जो असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अगर मैं उनका वीडियो चलाने लगूं तो… वो इस देश की मां दुर्गा और देवियों के बारे में जो बोल रहे हैं ना बर्दाश्त नहीं कर सकता कोई उसको सुनकर। ओवैसी और उनकी पार्टी के नेताओं की भाषा सुनकर कोई भी बर्दाश्त के बाहर चला जाएगा। अभी मैं उस स्थिति में नहीं हूं कि अकबरुद्दीन के उस वीडियो को चला सकूं। गौरतलब हो कि इसके पहले अकबरुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो हिन्दू देवी-देवताओं को भला बुरा कहते हुए नजर आ रहे हैं।

मुसलमान मां-बाप को अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा
इसी डिबेट शो में सुबुही खान ने आगे बढ़कर मसलमान बच्चों के मां-बाप से अपील की है कि वो अपने बच्चों पर ध्यान दें। सुबुही खान ने कहा, “मैं उन मुसलमान मां – बाप को याद दिलाना चाहती हूं कि आपका बच्चा हाथ में पत्थर उठा रहा है, कल को वो अपराधी या आतंकवादी बनेगा तो किसी हिन्दू का, किसी राजनैतिक दल का या किसी दूसरे का नुकसान नहीं होगा, आपका अपना नुकसान होगा। आपकी कोख में वो बच्चा पला है आपकी जिम्मेदारी है उसको सही संस्कार देने की। उस बच्चे को देश की राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियां नहीं पता हैं, उस बच्चे को ये नहीं पता कि पीएफआई जैसे संगठन उसको बरगला के पत्थर फिंकवा रहे हैं। भारत में कभी पैगंबर साहब की बेइज्जती नहीं हुई लेकिन उन बच्चों को बरगलाया जा रहा है कि उठाओ ईंट और मारो तुम्हारे पैगंबर के बारे में उल्टा-सीधा बोला गया है।”