राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात दो समुदायों में झड़प हुई और बाद में पथराव भी हुआ, जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई। पुलिस ने बल प्रयोग कर रात में मामले को शांत तो कर लिया, लेकिन ईद के दिन सुबह फिर से भीड़ इक्कठा हुई और पथराव शुरू हो गया। पुलिस को हालात काबू करने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा। लेकिन अब इस घटना पर राजनीति तेज हो गई है और बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल न्यूज़ 18 पर बहस चल रही थी और इसमें बीजेपी-कांग्रेस के प्रवक्ता और राजनीतिक विश्लेषक भी मौजूद थे। बहस के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस को लश्कर-ए-कांग्रेस जी कहकर संबोधित किया। गौरव भाटिया की इस टिप्पणी पर राजनीतिक विश्लेषक दानिश कुरैशी भड़क गए और उन्होंने गौरव भाटिया को जवाब देते हुए कहा, “मैं गौरव भाटिया की एक वकील के तौर पर तो इज्ज़त करता हूं लेकिन बीजेपी के एक प्रवक्ता के रूप में नहीं। जिस तरीके की भाषा का वो प्रयोग कर रहे हैं, वो अपनी गरिमा खुद गिरा रहे हैं।”

दानिश कुरैशी ने आगे कहा, “मुसलमानों के हिस्से में ईद के दिन लाठी और गोलियों के सिवा कुछ आया नहीं। मुरादाबाद का ईदगाह कांड याद कर लीजिए, कांग्रेस का शासन था और गोलिया चली थी और हजारों घरों में मातम छाया था और अब राजस्थान के जोधपुर की घटना हुई। भाजपा तो विरोध करती ही है मुसलमानों का लेकिन कांग्रेस भी बेवकूफ बना रही है।”

बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा, “हमारे 40 जवानों की सहादत पुलवामा में हुई लेकिन हमारे प्रधानमंत्री घंटों जिम कॉर्बेट में शूटिंग कर रहे थे। घंटों तक उन्होंने कोई सुध नहीं ली और वो देश में मौजूद थे।”

बहस के दौरान बीजेपी पैनेलिस्ट शिवम त्यागी ने कहा, “राहुल जी का वीडियो पता नहीं किस महामानव ने बनाकर दे दिया वर्ना हमें कहा पता होता कि वो नेपाल में पार्टी कर रहे हैं। इस देश को मूर्ख बनाना बंद कर दीजिए, आपने (कांग्रेस) 58 साल तक मूर्ख बना कर खूब देश चलाया।”