इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को ढेर कर दिया है। हिजबुल्लाह प्रमुख की मौत पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने रविवार को अपने चुनाव प्रचार को भी एक दिन के लिए रोक दिया है। वहीं अब इसको लेकर भाजपा ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है।

बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, “हसन नसरल्लाह की मौत से महबूबा मुफ्ती को दुख क्यों होता है? जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला होता है और उन्हें मार डाला जाता है तो वे चुप्पी साधे हुईं थीं। ये घड़ियाली आंसू हैं और लोग इसके पीछे की मंशा को समझते हैं।”

यह केवल एक चुनावी स्टंट- भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर

वहीं श्रीनगर से आने वाले भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने भी महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है। अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि दुनिया में कहीं भी युद्ध नहीं होना चाहिए। उन्होंने महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह धार्मिक कार्ड खेल रही हैं और यह केवल एक चुनावी स्टंट है।

Nasrallah Killed: महबूबा मुफ्ती ने हसन नसरल्लाह की मौत के बाद चुनाव प्रचार किया रद्द, बोलीं- हम इस दुख की घड़ी में…

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नसरल्लाह की मौत पर एक पोस्ट में लिखा, “लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल अपना प्रचार अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।”

सिर्फ मुफ्ती ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर अंजुमन-ए-शरी के अध्यक्ष शियान आगा सैयद हसन मोसवी अल सफवी ने भी नसरल्लाह की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हम चाहे जितना भी उनकी (हसन नसरल्लाह) मौत पर शोक मनाएं, यह हमेशा कम होगा। शांति होनी चाहिए और यही उनका मिशन था। उन पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया था ताकि लोगों को पता न चले कि वह मानवता के लिए क्या कर रहे थे और क्या चाहते थे।”