BJP Haryana Rajya Sabha seat 2024: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की लिस्ट सामने आने के बाद सबसे बड़ा झटका हरियाणा के नेताओं को लगा है क्योंकि पार्टी ने तमाम दावेदारों की लिस्ट को नकारते हुए रेखा शर्मा को यहां से उम्मीदवार बनाया है। रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं। रेखा शर्मा हरियाणा के पंचकूला जिले की रहने वाली हैं। बीजेपी के इस फैसले से राज्य में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को हैरानी हो रही है।

20 दिसंबर को राज्यसभा की 6 खाली सीटों के लिए उपचुनाव होना है। इनमें से तीन सीटें आंध्र प्रदेश में हैं। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में एक-एक सीट है।

बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी, इसे लेकर दिल्ली से चंडीगढ़ तक दावेदार कई दिनों से लॉबीइंग कर रहे थे। यह सीट कृष्ण लाल पंवार के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद खाली हुई थी।

छह नेता थे टिकट के दावेदार

बीजेपी के छह बड़े नेता टिकट के दावेदार थे। इन दावेदारों में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल और सुदेश कटारिया का नाम शामिल था।

कुलदीप बिश्नोई ने लगाया था जोर

कुलदीप बिश्नोई ने टिकट हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाई थी। इस बार के विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर विधानसभा सीट से हार मिली थी। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के कई बार मुख्यमंत्री रहे भजनलाल के बेटे हैं। वह खुद भी सांसद और विधायक रह चुके हैं। कुलदीप बिश्नोई बीते लोकसभा चुनाव में हिसार सीट से टिकट चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया था। इसके बाद राज्यसभा के चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। तब पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया था।

बड़ौली भी चाहते थे टिकट

राज्यसभा टिकट के एक और बड़े दावेदार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली थे। बड़ौली ब्राह्मण समुदाय से आते हैं और पार्टी ने इस बार उन्हें विधानसभा चुनाव नहीं लड़ाया था। पार्टी ने बड़ौली को चुनाव लड़ाने का काम दिया था। चुनाव नतीजों के बाद बड़ौली के कामकाज की पार्टी के भीतर तारीफ की गई थी। लेकिन फिर भी मोहनलाल बड़ौली को टिकट नहीं मिला।

इसी तरह बाकी उम्मीदवारों की दावेदारी को भी पार्टी ने खारिज कर दिया।

विधानसभा चुनाव में मिली थी बड़ी जीत

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तमाम राजनीतिक विश्लेषकों को नकारते हुए बड़ी जीत हासिल की थी। चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक विश्लेषकों ने और हरियाणा के एग्जिट पोल में भी इस बात का दावा किया गया था कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनाएगी लेकिन बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर सभी राजनीतिक विश्लेषकों को फेल कर दिया था।