अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और सभी यजमान मौजूद रहे। वहीं अब बीजेपी के बड़े मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन ने बड़ी बात कही है।

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “अब मुझे लगता है कि देश में कोई विवाद नहीं रहेगा। सब लोग एक साथ खुशी से रहेंगे। भगवान राम सबके हैं।” अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कहा, “यह नये भारत का चेहरा है। हमारा सबसे बड़ा धर्म मानवता है। हमारे लिए राष्ट्र पहले है।”

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं। कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है। हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी। यह क्षण अलौकिक है। यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है।”

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “मैं यहां उपस्थित होकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। आज देश और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं प्रभु राम से प्रार्थना करता हूं कि आने वाला वर्ष हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए विकास लेकर आए और हमारा प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़े।”

प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, ”यह एक भावनात्मक क्षण था। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला। भगवान राम आए हैं, यह राम राज्य की शुरुआत है।”