बीजेपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उधर कोविड से उबरने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अपना अनुभव शेयर करते ही ट्रोल हो गए हैं। इसके साथ ही अमृतसर में कोरोना की जांच करने वाले एक लैब के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

वरुण गांधी को हुआ कोरोना- भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि वो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, और उनमें कोरोना के मजबूत लक्षण दिख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “तीन दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मजबूत लक्षणों के साथ मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब हम तीसरी लहर और चुनाव अभियान के बीच में हैं। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए भी एहतियाती खुराक का विस्तार करना चाहिए।”

केजरीवाल हुए ट्रोल- उधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना से उबरने के बाद अपना अनुभव शेयर करते ही ट्रोल हो गए हैं। केजरीवाल ने रविवार को कहा था- “कोरोना के कारण दो दिनों तक बुखार रहने और होम आइसोलेशन में 7-8 दिन पूरे करने के बाद, मैं आपकी सेवा में वापस आ गया हूं; अब ठीक है”।

केजरीवाल के इसी बयान को लेकर लोगों ने उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। भागीरथी (@BhagirathiCV) नाम के यूजर ने लिखा- आप 4 जनवरी को कोरोना संक्रमित हुए, आज 9 जनवरी है! यह केवल 6 दिन हुआ! आपने 8 दिन का आइसोलेशन कैसे पूरा कर लिया! आपने ने खुद पिछले दिनों रैली की तस्वीरें पोस्ट की थीं! हो सकता है कि आप कोरोना से संक्रमित नहीं हैं या प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं! जो भी हो ये गलत है अरविंद केजरीवाल”।

ट्विटर यूजर द स्किन डॉक्टर (@theskindoctor13) ने सीएम की खिंचाई करते हुए लिखा- “होम आइसोलेशन में 7-8 दिन? आप 3 तारीख को रैली कर रहे थे और 4 तारीख को खुद को आइसोलेट कर लिया। आज आपके आइसोलेशन में 5 दिन पूरे हो गए हैं। सहमत हूं कि जहां तक ​​चुनाव का सवाल है, कोई भी नेता कोरोना को गंभीरता से नहीं लेता है, लेकिन कम से कम इतनी बेशर्मी से झूठ मत बोलिए”।

लैब के खिलाफ जांच के आदेश- इटली से अमृतसर पहुंचे 298 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से पंजाब में हड़कंप मच गया है। ये लोग दो फ्लाइटों के जरिए अमृतसर पहुंचे थे। अब प्रशासन ने उस लैब के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया है, जहां इनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इटली से पंजाब के अमृतसर पहुंचे कई यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबंधित लैब के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया गया है। लैब पर आरोप है कि उसने कई की रिपोर्ट गलत दी थी। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने भी दिल्ली के इस लैब की सेवाओं को खत्म करके एक स्थानीय लैब को जांच के लिए नियुक्त किया है।

जांच का आदेश तब दिया गया था जब इटली से लौटे कई यात्रियों ने आरोप लगाया था कि उनकी कोविड रिपोर्ट सही नहीं थी, क्योंकि विमान में सवार होने से पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी। उन्होंने लैब द्वारा अपनाई गई टेस्टिंग प्रैक्टिस पर सवाल उठाए थे। उनमें से कई ने अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हंगामा भी किया था।