भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आए दिन अपनी ही पार्टी पर सवाल दागते रहते हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पर निशाना साधा।
स्वामी के एक ट्वीट पर ब्रूस विलियम नाम के एक यूजर ने लिखा “हम सब जानते हैं कि पुलवामा के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार था। इसके बाद भी हम पाकिस्तान को बीसीसीआई द्वारा आयोजीय किए जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की अनुमति दे रहे हैं। क्या हम अपने शहीदों का बलिदान भूल गए हैं?” इसपर भाजपा नेता ने लिखा “यह बात नरेंद्र मोदी बता सकते हैं, क्योंकि अमित शाह के बेटे बीसीसीआई में बड़े पद पर हैं।”
उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स अपनी प्रतिकृया दे रहे हैं। शांतनु के एक यूजर ने लिखा “नहीं सर यह गलत बात है। वर्ल्ड कप एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है और इसको आईसीसी कंट्रोल करता है।” एक यूजर ने लिखा “क्या हम पाक को हमेशा के लिए बीसीसीआई से अलग नहीं कर सकते? उन्हें हार टूर्नामेंट से हटा देना चाहिए।”
हालही में चीन को लेकर भी स्वामी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था। पिछले साल जून में लद्दाख में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुए झड़प को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि पीएम मोदी ने भी मान लिया और कह दिया कि कोई आया नहीं, कोई गया नहीं। लेकिन मैं तो रोज बोल रहा हूं कि चीन को ठीक करो।
सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के साथ सीमा विवाद के मसले पर कांग्रेस पार्टी के स्टैंड का विरोध करते हुए कहा था कि उन्होंने आजतक इसके लिए चीन की भर्त्सना नहीं की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वो बात दूसरी है कि मोदी ने भी कहा की कोई आया नहीं, कोई गया नहीं। परंतु बीजेपी तो आवाज उठा रही है..मैं तो रोज बोल रहा हूं कि चीन को ठीक करो।

