भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सरकार कोरोना वैक्सीन के उत्साह में यह ना भूले की चीन ने लद्दाख में 4000 स्कवायर किलोमीटर पर कब्जा कर लिया है और अपने देश की अर्थव्यवस्था भी गिरती जा रही है। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने एलएसी के पास 30 आधुनिक टैंक लाए हैं ताकि वो भारतीय सेना पर हमले कर सके।

दरअसल हाल ही में कुछ मीडिया चैनलों ने एक वीडियो के जरिए दावा किया था कि एलएसी के पास Rezang La, Rechin la और Mukhosri में चीन ने 30-35 टैंक तैनात किये हैं। भारतीय सेना ने इन ऊंचाई वाले इलाकों पर पिछले साल अगस्त के महीने में कब्जा किया था। इस बार चीन ने जो टैंक वहां लाए हैं उनके मुंह भारतीय सेना की तरफ किये गये हैं। यह सभी टैंक हल्के हैं औऱ आधुनिक तरीके से बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से चीन औऱ भारत के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति है। दोनों मुल्कों के बीच डिप्लोमेटिक औऱ मिलिट्री स्तर पर कई राउंड की बातचीत भी हुई थी। लेकिन इस तनाव को कम करने को लेकर कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आ पाया था। भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद पिछले साल मई में शुरू हुआ था, जब चीन ने लद्दाख के अक्साई चिन की गलवान घाटी में भारत की ओर से सड़क निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी।

5 मई को भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने के बाद सैन्य गतिरोध पैदा हो गया था। इसके बाद चीनी सैनिक 9 मई को सिक्किम के नाथू ला में भी भारतीय सैनिकों के साथ उलझ गए थे, जिसमें कई सैनिकों को चोटें आई थीं। 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में भी भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट कर लिखा था कि “यह जानकर मैं स्तब्ध हूं कि भारत बायोटेक एक स्वदेशी कंपनी ने तीसरे चरण में 13, 000 व्यक्तियों पर परीक्षण किया है और अंग्रेजी वैक्सीन कंपनी ने 1200 लोगों पर टेस्ट किया है। इसके बावजूद कांट्रैक्ट भारतीय कंपनी को नहीं अंग्रेजी कंपनी को दिया गया है।” एक अन्य ट्वीट कर स्वामी ने पीएमओ में काम कर रहे अफसरों पर सवाल उठाया था।

उन्होंने लिखा था कि “मुझे हमेशा से पता था कि अगर सही तथ्यों को पीएम को ध्यान में लाया जाता है तो वह देशभक्त के रूप में काम करते है। लेकिन जब विशेष रूप से पीएमओ, एनएसए और विदेश मंत्री में उनके आसपास सही लोग नहीं है। पीएमओ में कई भ्रष्ट व्यक्ति हैं। पीएम को पहले पीएसए को हटा देना चाहिए।”