कोरोनावायरस, चीन घुसपैठ और पीओके जैसे मुद्दों पर अपनी ही सरकार को लगातार घेरने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अब केंद्र के लिए नई सलाह लेकर आए हैं। स्वामी ने हिंदू जागृति के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार से दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने की मांग रख दी है। इसके लिए राज्यसभा सांसद ने एक जानी-मानी रिसर्चर से लेकर तमिलनाडु के किसी संत तक का हवाला दे डाला।
क्या बोले सुब्रमण्यम स्वामी?: देश के वित्त मंत्री रह चुके सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर कहा, “हिंदू जागृति के लिए नई दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने की जरूरत है। नाम बदलने के लिए द्रौपदी ट्रस्ट वेबसाइट की डॉक्टर नीरा मिश्र की रिसर्च काफी है।” स्वामी ने आगे बताया, “तमिलनाडु के एक संत ने मुझे बताया था कि जब तक राजधानी का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ नहीं होता, तब तक देश में उथल-पुथल बनी रहेगी।”
स्वामी की तरफ से क्यों उठी नाम बदलने की मांग?: राज्यसभा सांसद ने दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने की मांग अचानक ही नहीं उठाई है। दरअसल, इससे पहले द्रौपदी ड्रीम ट्रस्ट की ट्रस्टी-चेयरपर्सन नीरा मिश्र के शोध में उन साक्ष्यों का जिक्र किया गया था, जो यह कहते थे कि आज जहां दिल्ली है, वहां कभी पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ हुआ करती थी। दिल्ली के पुराना किला में महाभारत काल के कुछ अवशेष मिल भी चुके हैं। ऐसी मान्यता है कि सबसे पहले इंद्रप्रस्थ को पांडवों ने बसाया था। कई धर्मग्रंथों में भी इंद्रप्रस्थ का जिक्र मिल चुका है। इसे लेकर नीरा मिश्र ने पहले ही कुछ राष्ट्रीय विरासतों के नाम मुगलकालीन समय से बदलकर महाभारत के समय पर करने की मांग की है।
मोदी सरकार पर हमले के साथ हिंदूवाद का भी मुद्दा उठाते रहे हैं स्वामी: बता दें कि भाजपा सांसद पहले भी अपने हिंदूवाद से जुड़े भाषणों के लिए जाने जाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मौजूदा समय में हिंदुत्व के रथ पर भदेस, घटिया और आपराधिक तत्व सवार हो गए हैं। दो हफ्ते पहले किए गए ट्वीट में डॉ स्वामी ने हिंदुत्व को एक सकारात्मक विचार बताया था। एक ऐसा सकारात्मक विचार जो हमें हमारी स्मृतियों (धार्मिक ग्रंथ) के प्रति नवजागरण की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने कहा था कि दुर्भाग्यवश हिन्दुत्व के चमकते रथ पर आज भदेस, घटिया और आपराधिक तत्व सवार हो गए हैं जो दूसरे धर्मो को निशाने पर लेते हैं। इससे हिन्दुत्व के दुश्मनों को मदद मिल रही है।