Tejashwi Yadav Waqf Law: वक्फ कानून को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि ‘अगर बिहार में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़े में फेंक दिया जाएगा’, इस पर बीजेपी ने जबरदस्त पलटवार किया है।

बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने न्यूज एजेंसी IANS से रविवार को कहा, ‘तेजस्वी यादव खुद तो पढ़े-लिखे हैं नहीं और पढ़ना भी नहीं चाहते। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि देश में 37.3 लाख एकड़ की संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास है और इसमें से सिर्फ 30 हजार एकड़ की संपत्ति बिहार में है।’

जायसवाल ने कहा कि बिहार में देश की 10% आबादी रहती है और मुसलमानों की कुल आबादी का 10% भी बिहार में है लेकिन हमारे पास वक्फ की 1% जमीन भी नहीं है और इन जमीनों पर भी नाजायज कब्जा किया गया है। संजय जायसवाल ने कहा कि हर 3 साल में जब दरभंगा में वक्फ बोर्ड का चुनाव होता है तो वहां गोलियां चलती हैं।

जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने जीवन में सिर्फ मुस्लिम अपराधियों को सपोर्ट किया है जबकि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के बड़े तबके के बेटे-बेटियों को नौकरी दी है।

विरोध में लामबंद हुए विपक्षी दल

बताना होगा कि संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद वक्फ संशोधन बिल को पारित कर दिया गया था। शनिवार देर रात इस बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मंजूरी दे दी। अब यह बिल कानून बन गया है लेकिन दूसरी ओर इसके विरोध में भी विपक्षी दल लामबंद हो गए हैं।

‘वक्फ बिल का विरोध करने वाले पॉलिटिकल मुसलमान’

कांग्रेस, AIMIM, AAP, आरजेडी सहित तमाम राजनीतिक दलों ने इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू वक्फ बिल का समर्थन करने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रही है। जेडीयू को पार्टी के भीतर से भी बगावत और असंतोष का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं।