BJP MP Pragya Thakur: बीजेपी की भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दिल्ली- भोपाल आने के दौरान एक निजी विमान सेवा (Spicejet Flight) की सेवाओं में कमी और कर्मचारियों के खराब व्यवहार की शिकायत यहां विमानतल (Airport Director) पर दर्ज करवाई है। बता दें कि सांसद प्रज्ञा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

क्या है मामला: प्रज्ञा ने स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आने के बाद शनिवार शाम को विमानतल निदेशक को अपनी शिकायत दी। भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने पीटीआई को बताया, ‘‘मुझे सीट आवंटन को लेकर शिकायत मिली है। हम सोमवार को इस मामले को देखेंगे।’’ सूत्रों ने बताया कि अपनी सीट के आवंटन से नाराज प्रज्ञा भोपाल हवाई अड्डा पहुंचने के बाद भी कुछ समय तक विमान में बैठी रहीं। उन्होंने कहा कि हमारे अनुरोध के बाद आखिरकार वह नीचे उतरीं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

National Hindi News 22 December 2019 Live Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

प्रज्ञा ने शिकायत दर्ज कराई: प्रज्ञा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने विमान में धरना नहीं दिया। मैंने अधिकारियों को बताया कि वास्तव में स्पाइस जेट विमान सेवा का स्टाफ यात्रियों के साथ सही व्यवहार नहीं करता है। उन्होंने मेरे साथ पहले भी ठीक से बर्ताव नहीं किया था और आज भी उनका व्यवहार अच्छा नहीं था।’’ प्रज्ञा ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे बुक की गई सीट नहीं दी। मैंने उनसे नियम दिखाने के लिये कहा और नहीं दिखाने पर अंत में मैंने निदेशक को बुलाया और अपनी शिकायत दर्ज कराई।’’

मामले की जांच का आश्वासन: इस बीच शिकायत मिलने के बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बीजेपी सांसद को मामले की जांच का आश्वासन दिया है। गौरतलब है किसांसद प्रज्ञा ने हाल ही में भोपाल के ही कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज ना होने पर पुलिस अधिकारियों के सामने धरना दिया था।