अपने बयानों की वजह से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर अकसर चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने महंगाई को लेकर ऐसा ही बयान दिया है। भाजपा सांसद ने एक सभा में भाषण के दौरान कहा कि महंगाई केवल एक प्रोपेगैंडा है और यह कांग्रेसियों की मानसिकता है। उनकी इस बात पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने तंज कसते हुए कहा, ‘सब चंगा सी।’
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘ये लोग एक प्रोपेगैंडा करते हैं कि डीजल महंगा, पेट्रोल महंगा है। ये महंगाई कुछ और नहीं है बल्कि यह कांग्रेसियों की मानसिकता है और फोकट का प्रोपेगैंडा है।’ बता दें कि डीजल- पेट्रोल की कीमतों में लगातार उछाल के बाद इसका असर हर जगह देखने को मिल रहा है। खाने-पीने का सामान भी महंगाई हो गया है।
जून के आंकड़ों की बात करें तो खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.62 फीसदी पर पहुंच गई थी। एसबीआई के मुताबिक पेट्रोली की कीमत दस फीसदी बढ़ने से खुदरा महंगाई दर में आधा फीसदी की और बढ़ोतरी हो सकती है।
इस स्थिति में भाजपा सांसद के ऐसे बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह का रिएक्शन देने लगे। कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने कहा, ‘लीजिए ऐलान हो गया है, न पेट्रोल महंगा है न ही डीजल…, सब चंगा सी।’ बता दें कि हाल ही में मिनी बसों के उद्घाटन के दौरान भी प्रज्ञा ठाकुर की जुबान फिसल गई थी और उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को गृह मंत्री बता दिया था।
बताते चलें कि पिछले दिनों भी अपने बयान की वजह से प्रज्ञा ठाकुर पर सवाल उठाए गए थे। उन्होंने हेमंत करकरे को शहीद मानने से इनकार कर दिया था। प्रज्ञा ठाकुर का कहना था कि करकरे ने उनके आचार्य की उंगली तोड़ दी थी।