बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक सभा के दौरा पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। अभिनेत्री से राजनेता बनी कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि चांद पर दाग हो सकता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर एक भी दाग ​​नहीं है। हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक सभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

कंगना रनौत ने कहा, “भाजपा और आरएसएस की विचारधारा सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुम्बकम का पालन करती है जिसका हम लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं। 2014 से पहले बहुत सारे घोटाले होते थे- 2G घोटाला, कोयला घोटाला, चारा घोटाला। पीएम मोदी पर एक भी दाग ​​नहीं है, चांद पे दाग होता है, उन पर एक भी दाग ​​नहीं है।”

मंडी से भाजपा सांसद ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य की हालत खराब है और इसे ‘भेड़ियों’ की पकड़ से मुक्त करने की जरूरत है।

कंगना ने कांग्रेस पर बोला हमला

भाजपा नेता ने राज्य में “समोसा” जांच को लेकर विवाद पर कांग्रेस सरकार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “पूरे देश में पीएम मोदी और भगवा की लहर है लेकिन हिमाचल प्रदेश की हालत देखना दर्दनाक है, उनकी एजेंसियां ​​समोसे की जांच कर रही हैं। जो हो रहा है, उससे हम शर्मिंदा महसूस करते हैं।”

पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

भेड़ियों के चंगुल से हिमाचल को बचाना है- कंगना रनौत

कंगना ने आगे कहा, “आप जमीन पर इतनी मेहनत करते हैं, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमें अपने राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाना है। मैं कहूंगी कि वे एक तरह से भेड़िया हैं, हमें अपने राज्य को उनके पंजों से मुक्त कराना है।” यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले एक ऐसा दौर था जब खबरें भ्रष्टाचार, आतंकवादी हमलों और घोटालों के बारे में होती थीं।

मंडी सांसद ने कहा कि उनके मनाली के घर का एक लाख रुपये बिजली बिल आया है, जहां वह रहती भी नहीं हैं। इन भेड़ियों के चंगुल से हिमाचल को बचाना है। कंगना ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भी खूब तंज कसे। उन्होंने कहा कि वह कोई मिस्टर इंडिया नहीं हैं, जो कहीं गायब हो गई है। पिछले 6 महीने से संसद में डटी हुई हैं और विक्रमादित्य सिंह रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेरे बारे में पूछते रहते हैं कि कंगना कहां गईं।  पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल