शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट के बाद अब भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव पर वीवीआईपी कल्चर का दुरुपयोग उठाने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना एयरपोर्ट पर यादव अकेले ही बस में सवार होकर फ्लाइट तक चले गए जबकि दूसरे यात्री धूप में इंतजार करते रहे। हालांकि भाजपा सांसद का दावा है कि उन्हें अकेले भेजने का फैसला एयरलाइंस का था। बाकी यात्रियों को दूसरी बस में भेजा गया। लेकिन वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर का कहना है कि यादव ने अकेले ही जाने का दबाव डाला था। ठाकुर भी जेट एयरवेज के उसी विमान में सफर कर रहे थे जिसमें यादव सवार थे।
ठाकुर ने ट्वीट में लिखा, ”मधुबनी से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव पटना से दिल्ली के लिए सवार हुए, टर्मिनल से फ्लाइट तक जाने के लिए उन्होंने अकेले ही बस में जाने का दबाव डाला।” इसके बाद दूसरे ट्वीट में लिखा, ”जेट एयरवेज के ग्राउंड स्टाफ ने हुकुमदेव से मजबूरी जताई कि वे बस में अकेले ही यात्री हैं, बाकी यात्री धूप में इंतजार कर रहे हैं।” बता दें कि पटना में एयरोब्रिज की सुविधा नहीं है इसलिए बस से ही यात्रियों को विमान तक ले जाया जाता है।
ठाकुर के ट्वीट के बाद भाजपा सांसद घिर गए। उन्होंने इस बारे में कहा कि बस से अकेले भेजने का फैसला एयरलाइंस के कर्मचारियों का था। उन्होंने विमान कंपनी के कर्मचारियों पर दबाव डालने के आरोप कहा कि इस बारे सार्वजनिक रूप से आकर बोलें। वे ऐसे लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। संसद में विशेषाधिकार का प्रस्ताव लाएंगे। जिस मीडिया ने चलाया है उस पर भी कार्रवाई करेंगे उन्होंने कहा, ”हमने कोई सुविधा नहीं मांगी। ना ही हमने किसी पर दबाव डाला।” वहीं इस बारे में जेट एयरवेज ने कहा कि उन्होंने पटना एयरपोर्ट सर्विस टीम से फीडबैक साझा किया है।
Madhubani MP Hukumdeo Narain Yadav boards for Delhi in Patna, insists on being only passenger in bus from terminal to aircraft. #VVIPS
— Sankarshan Thakur (@SankarshanT) March 26, 2017
And @jetairways ground staff obliges Hukumdeo Narain Yadav, lone passenger in bust to aircraft while others wait in the sun #VVIP culture
— Sankarshan Thakur (@SankarshanT) March 26, 2017
बता दें कि पिछले दिनों शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई कर दी थी। वे बिजनेस क्लास की टिकट होने के बावजूद इकॉनॉमी क्लास में बैठाए जाने से नाराज थे। बाद में वे इस बात की शेखी भी बघार रहे थे। उन्होंने कहा कि चप्पल से 25 बार उसे पीटा था। बाद में एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस कंपनियों ने उनकी टिकट कैंसल कर दी थी। वे ट्रेन से मुंबई गए थे। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
Madhubani MP Hukumdev Narayan Yadav completely rejects allegations by journalist @SankarshanT on #VVIP culture today at the #Patna airport. pic.twitter.com/GbulgGeVFh
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 26, 2017