अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी की हालत में अब सुधार है। सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद उनकी नाक पर चोट आई थी। उनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है। उनके हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई भाजपा नेता भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने हेमा की कार के ड्राइवर को गिरफतार कर लिया, जिसे बाद में कोर्ट से जमानत भी मिल गई।

जयपुर-आगरा हाइवे पर दौसा के नजदीक गुरुवार रात सांसद हेमा मालिनी की कार की भिड़ंत एक अन्य कार से हो गई थी। इस दुर्घटना में दूसरी कार में सवार एक परिवार की छोटी बच्ची चिन्नी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इन घायलों का सरकारी एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। हेमा मालिनी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं।

मुख्यमंत्री राजे ने शुक्रवार को हादसे में घायल परिवार की एसएमएस अस्पताल में पहुंच कर हालात मालूम की। इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी के इलाज की जानकारी अस्पताल में जाकर ली। उन्होंने हेमा मालिनी से भी बातचीत की।

PHOTOS- देखें: हेमामालिनी की सड़क हादसे के बाद तुरंत की तस्वीरें

 

दुर्घटना की खबर मिलते ही हेमा की बेटी और दामाद जयपुर पहुंच गए। फोर्टिस अस्पताल के मुताबिक हेमा की हालत में सुधार है और पूरी तरह से होश में हैं। उनकी शुक्रवार को सर्जरी भी की गई। कारों की भिड़ंत के बाद उनके चेहरे पर चोट लगी और शरीर के किसी हिस्से पर चोट नहीं पहुंची। उनके चोट के निशान खत्म होने और घाव भरने में ही ज्यादा समय लगेगा।

Also Read: बड़े हादसे में बच गईं हेमा मालिनी: नाक में आया फ्रैक्चर, 1 बच्‍ची की मौत 

पुलिस ने इस मामले में हेमा की कार के ड्राइवर महेश ठाकुर के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया था। उसे बाद में कोर्ट में पेश किया गया जहां परिजनों ने उसकी जमानत करवा ली। इस दुर्घटना में हेमा मालिनी समेत पांच लोग जख्मी हो गए थे और एक बच्ची की मौत हो गई थी। दुर्घटना में मारी गई बच्ची की मां अभी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें बच्ची के मारे जाने की सूचना नहीं दी गई है।