Sushil Modi Demands Gradually phase out: भारतीय जनता पार्टी के सांसद (BJP MP) सुशील मोदी (Sushil Modi) ने राज्यसभा में 2000 रुपये के नोट को धीरे-धीरे बंद करने की मांग कर दी है। सुशील मोदी ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि नोटबंदी (Demonetisation) के बाद साल 2016 में चलाए गए 2000 के नोटों का गलत उपयोग किया जा रहा है। लोग इस नोट का इस्तेमाल जमाखोरी के लिए कर रहे हैं। बीजेपी सांसद (BJP MP) ने कहा कि इसका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों और गैर-कानूनी व्यापार में हो रहा है। जिसकी वजह से सरकार को इसे धीरे-धीरे बंद करना चाहिए।
2000 Rupees के नोटों का दर्शन दुर्लभः Sushil Modi
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान 2000 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे बंद करने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा, ‘बाजार में गुलाबी रंग के 2,000 रुपए के नोटों का दर्शन दुर्लभ हो गया है। एटीएम से नहीं निकल रहा है और अफवाह है कि यह अब वैध नहीं रहा।’ बीजेपी सांसद ने कहा कि सरकार इसके बारे में स्थिति स्पष्ट करे।
साल 2016 में सरकार ने बैन किए थे 500 Rupees और 1000 Rupees के Note
साल 2016 में तत्कालीन 500 और 1000 रूपये के नोट केंद्र सरकार द्वारा बैन किए जाने के बाद 500 और 2,000 रुपये के नए नोट पेश किया गया था। सुशील मोदी ने ये भी कहा कि जब 1000 रूपये के नोट को बैन कर दिया गया तो 2000 रूपये के नोट लाने का कोई मतलब नहीं था। सुशील मोदी ने आगे कहा कि ‘लोगों ने बड़े पैमाने पर 2,000 रूपये के नोटों की जमाखोरी कर रखी है। ये नोट लोग केवल अवैध व्यापार में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होने बताया कि इस नोट का इस्तेमाल मादक पदार्थों, धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण में सहित कई अपराधों में इन नोटों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
3 सालों से RBI नहीं छाप रहा है 2000 Rupees के नोट
8 नवंबर 2016 को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी का एलान किया था। इस एलान के तहत देश में चल रहे 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों को अवैध घोषित करते हुए चलन से बाहर कर दिया गया था। इसके कुछ दिनों के बाद ही सरकार ने इन नोटों की जगह 500 रूपये के नये नोट और 2000 रूपये के नये नोट जारी किए थे। बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने उच्च सदन में इस बात का दावा किया कि पिछले तीन वर्ष से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपए के नोट छापने बंद कर दिए हैं। इसके बाद से देश में बड़ी संख्या में 2000 रूपये के नोट बरामद किए गए हैं।