केंद्र की भाजपा सरकार को सोमवार को उनके खुद के ही सांसद ने संसद में घेर लिया। बिहार से सांसद भोला सिंह ने कहा कि सरकारों पर औद्योगिक घरानों विशेष तौर पर तेल और गैस कारोबार से जुड़े व्‍यापारियों का दबाव रहता है। वर्तमान सरकार भी इससे अछूती नहीं है। इस पर तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तुरंत जवाब दिया कि भाजपा नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार किसी के दबाव में नहीं है। उन्‍होंने कहा,’ मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि हम किसी के दबाव में नहीं हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, यह बात याद रखिए।’

प्रधान के बयान के जवाब में भोला सिंह बोले,’ मुझे पता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। लेकिन मुझे आप में भी विश्‍वास है। आप तो धर्मेंद्र हैं, प्रधान भी हैं।’ इस पर सदन में हंसी फूट पड़ी। प्रश्‍नकाल में तेल उत्‍पादक क्षेत्रों के विवादों से जुड़े मामलों पर सवाल पूछते हुए भोला सिंह ने आरोप लगाया कि कई बार ऐसा लगता है कि सरकार कारोबारी घरानों के दबाव में रहना चाहती है। उनके सवाल पर प्रधान ने कहा कि वर्तमान सरकार किसी के दबाव में नहीं हैं। कांग्रेस सरकार के समय जरूर ऐसे मामले थे। वे इसके विस्‍तार में नहीं जाना चाहते।

Read Alsoलालू ने घर पर कराया सुंदर कांड का पाठ, फेसबुक पर लिखा- सबकी मनोकामना पूर्ण हो

बता दें कि बेगुसराय से सांसद भोला सिंह पहले भी भाजपा नेतृत्‍व की आलोचना कर चुके हैं। बिहार चुनावों में भाजपा की हार पर उन्‍होंने केंद्रीय नेतृत्‍व को जिम्‍मेदार ठहराया था।

Read Also: Budget Session part-2: संसद के बाहर मिटी पार्टियों की सीमा, कटा कई सांसदों का चालान

देखिए संसद सत्र के पहले दिन की अनूठी तस्‍वीरें: (सभी तस्‍वीरें PTI से)