एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी सांसद ने मसखरा और जोकर बताते हुए उलटा लटकाने की धमकी दी है। निजामाबाद से बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा कि “आप एक मसखरे की तरह दिखते हैं, इसलिए आपको उलटा लटका दिया जाएगा, जैसे जोकर सर्कस में करते हैं।” धर्मपुरी ने कहा, “ओवैसी मुस्लिम वोटों के दलाल हैं, पहले कांग्रेस पैसा देती थी, लेकिन अब टीआरएस पैसा देती है।”

पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान : बीजेपी सांसद धर्मपुरी पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं। उस वक्त उनके बयान पर काफी हंगामा हुआ था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि ‘ओवैसी को उलटा लटकाएंगे।’ इतना ही नहीं धर्मपुरी ने यहां तक कहा था, ‘मैं चेतावनी देता हूं कि क्रेन से उलटा लटका कर तुम्हारी दाढ़ी काट दूंगा।’ असदुद्दीन ओवैसी ने इसके जवाब में कहा था, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनकी हत्या कराना चाहता है, लेकिन मैं डरता नहीं हूं। मैं शहीद होने के लिए तैयार हूं। मैं शहर में अकेले घूमता हूं। आओ और मुझे गोली मारो। मैं तारीख बताता हूं, आओ और मुझे मारो।”

Hindi News Today, 7 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कहा था कि ओवैसी देश को बांटने की बात करते हैं : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ आंदोलन के दौरान बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा था, “असदुद्दीन ओवैसी नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक और सांप्रदायिक बताकर इसका विरोध कर रहे हैं। मैं पूछता हूं कि क्या ओवैसी पाकिस्तान और बांग्लादेश से चुनाव लड़ना चाहते हैं?” उन्होंने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी लगातार देश को बांटने वाले बयान दे रहे हैं।

ओवैसी ने 25 जनवरी की आधी रात को तिरंगा फहराने का किया ऐलान : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि “26 जनवरी नहीं, 25 जनवरी की आधी रात को तिरंगा फहराएंगे, हिंदुस्तान को बचाएंगे।” ओवैसी ने ऐलान किया है कि “उनकी पार्टी 10 जनवरी को हैदराबाद के मीर आलम ईदगाह से लेकर शास्त्रीपुरम मैदान तक विरोध मार्च निकालेगी।”