तेलंगाना में भाजपा के एकमात्र विधायक राजा सिंह ने सोमवार (22 जुलाई, 2019) को कैराना (यूपी) से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा जिसमें उन्होंने जनता से भाजपा कार्यकर्ताओं की स्वामित्व वाली दुकानों का बहिष्कार करने को कहा है। गोशमहल से भाजपा के विधायक सिंह ने कहा, ‘मैं उस विधायक को बताना चाहूंगा कि यदि हम भी वही सोच रखें और आपके लोगों की दुकानों का बहिष्कार करें तो आपके लोग भूखे मर जाएंगे और आप लोगों को भीख मांगकर खाना पड़ेगा।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी समुदायों और समाज के वर्गों को साथ लेकर एक नए भारत के निर्माण की वकालत करते हैं। सिंह ने कहा कि सपा विधायक को इस तरह के बयान देकर देश में माहौल खराब नहीं करना चाहिए। भाजपा विधायक ने आगे कहा, ‘‘आप जिंदा हैं क्योंकि हम खरीदते हैं। यदि हम वही सोच रखें जो आप रखते हैं, तो कल्पना करिए कि आपकी स्थिति क्या होगी।’
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सपा विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भाजपा समर्थक दुकानदारों का बहिष्कार करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नाहिद हसन कहते नजर आए, ‘बाजार में जितने भी भाजपा समर्थक हैं उनसे सामान लेना बंद कर दीजिए। दस दिन या एक महीने तक ऐसा करते रहिए। इस दौरान जरुरत पड़े तो सामान पानीपत से खरीद लीजिए। मगर हमारे भाईयों की भलाई के लिए इन लोगों से सामान मत लीजिए। तब जाकर भाजपा समर्थक दुकानदारों का दिमाग ठिकाने आएगा।’
जानकारी के मुताबिक वीडियो में सपा विधायक कैराना के सराय क्षेत्र के समीप खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके पिता ने गरीब लोगों को इस क्षेत्र में बसाया, मगर भाजपा दिमाग वाले कुछ अधिकारियों ने इन लोगों को हटाने की साजिश रची। इन लोगों को सराय क्षेत्र से हटाकर कहा गया कि वो दूसरी जगह अपना सामान बेचें। (भाषा इनपुट)
