उत्तर प्रदेश से बीजेपी विधायक छोटेलाल वर्मा के बेटे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बीजेपी विधायक के बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा पर महिला का पीछा करने का आरोप है। लक्ष्मीकांत वर्मा फतेहाबाद से भाजपा विधायक हैं। बीजेपी विधायक छोटेलाल वर्मा के बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा पर आरोप है कि उसने महिला को धमकाने के इरादे से उसका पीछा किया और पुराने मामले में केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया।

बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज

40 वर्षीय लक्ष्मीकांत वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी 36 वर्षीय महिला (जो दो बच्चों की मां है) का पीछा कर रहा था। इसके अलावा FIR के अनुसार लक्ष्मीकांत वर्मा ने पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।

एसीपी अर्चना सिंह ने शुक्रवार को कहा, “महिला ने पहले आरोपी शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच की जा रही है। कोर्ट में मामले की नियमित सुनवाई हो रही है। सबूतों के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।” एफआईआर में महिला ने यह भी बताया कि आरोपी के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है और वह शराबी है।

पीड़ित महिला ने बताया जान को खतरा

पीड़ित महिला ने कहा कि उसके (लक्ष्मीकांत वर्मा) साथ पुरुषों का एक समूह चलता है। वह पिछले कई दिनों से मेरा पीछा कर रहा है और मुझे केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है। मेरी और मेरे बच्चों की जान खतरे में है। आरोपों से इनकार करते हुए विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि मैं कभी भी उस महिला से नहीं मिला हूं और न ही उससे फोन पर बात हुई है। मैं अपने बेटे पर लगे आरोपों के लिए जवाबदेह नहीं हूं।

महिला ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मीकांत वर्मा ने उसे प्यार के झांसे में फंसाया और फिर मंदिर में उसके साथ दूसरी शादी की। उसके बाद महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। महिला ने 2022 में भी लक्ष्मीकांत वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला ने आरोप लगाया कि विधायक का बेटा रिवाल्वर लेकर उसका पीछा करता है और उसके बच्चों को भी डराता धमकाता है।