शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा और विजय माल्या, राफेल विमान और नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “गली गली में शोर है, देश का चौकीदार चोर है।” बता दें कि पीएम मोदी ने एक बार अपने आप को “देश का चौकीदार” बताया था। यही वजह थी कि राहुल गांधी ने यह तंज कसा। अब राजस्थान के एक भाजपा नेता ने इस बयान के लिए राहुल गांधी की खूब आलोचना की। राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए भाजपा विधायक भवानी सिंह रजावत ने कहा कि “देश के प्रधानमंत्री को चोर कहना, ये राहुल गांधी की बुद्धि के दिवालियापन का सबूत है। राहुल गांधी को सोचना चाहिए उनके बाप-दादा चोर थे।”

भाजपा विधायक ने टाइ्म्स नाउ से बातचीत के दौरान कहा कि “मनमोहन सिंह तक कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्री चोर थे और चोर ही नहीं डकैत थे। मनमोहन सिंह के राज में 10 लाख करोड़ रुपए के घोटाले हुए। पूरे देश ने देखा और कई मंत्रियों के खिलाफ प्रमाण सिद्ध हुए। अटल बिहारी वाजपेयी ईमानदार प्रधानमंत्री थे, लेकिन नरेंद्र मोदी के दामन पर कोई माई का लाल दाग नहीं लगा सकता। राहुल गांधी जी बातें करते हैं, बाते करने में कोई दम नहीं है। देश के सामने प्रमाण सिद्ध कर दें कि नरेंद्र मोदी ने ये भ्रष्टाचार किया।” बता दें कि कांग्रेस इन दिनों पीएम मोदी और उनकी सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिशों में जुटी है और पूरे जोर-शोर से सरकार के खिलाफ मुद्दे उठा रही है।

शुक्रवार को राजस्थान के डूंगरपुर के सगवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना की। बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और यही वजह है कि राजस्थान में इन दिनों शीर्ष राजनेताओं की आवाजाही काफी बढ़ गई है। राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान यह संदेश देने की कोशिश की कि उनकी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है और अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच किसी तरह के कोई मतभेद नहीं हैं।