उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आराम के मूड में नहीं दिखायी दे रही है। पार्टी ने अभी से साल 2019 के लोक सभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर हर जिले इकाई में “विस्तारक” नाम से पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की भर्ती कर रही है। राज्य के 75 जिलों में से कुछ में दो या उससे भी ज्यादा भाजपा जिला इकाइयां हैं। राज्य में भाजपा की कुल 92 जिला इकाइयां हैं। पार्टी ने अपने इस अभियान को “मिशन 2019” नाम दिया है।
भाजपा के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि इन विस्तारकों का काम पने इलाकों में कैंप करना, बूथ और सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करना और जहां जरूरत हो नई बूथ कमेटियों का गठन होगा। ये विस्तारक पार्टी के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से आयोजित करवाने में भी मदद करेंगे। राज्य की कुल 80 लोक सभा सीटों में ये विस्तारक काम करेंगे। साल 2014 के लोक सभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को सात सीटों पर हार मिली थी। पार्टी इन संसदीय क्षेत्रों में ‘विस्तारक’ की नियुक्त करेगी।
भाजपा के एक नेता ने कहा, “भाजपा ने इन सात संसदीय क्षेत्रों में छह की कुल 19 विधान सभा सीटें जीती हैं। इनमें अमेठी की चार, रायबरेली की दो, आजमगढ़ की एक, कन्नौज, बदायूं और फिरोजाबाद की चार-चार विधान सभा सीटों शामिल हैं। भाजपा को इन संसदीय सीटों में अपना संगटन मजबूत करना है ताकि 2019 में ये सीटें जीती जा सकें।”
हालिया विधान सभा चुनाव में राज्य की कुल 403 सीटों में से भाजपा और उसके सहयोगी दलों को कुल 325 सीटों पर जीत मिली थी। पार्टी और उसके सहयोगियों अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) को जिन 78 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा वहां वो एक-एक विस्तारक नियुक्त करेगी। जिन 78 विधान सभा सीटों पर भाजपा एवं उसके सहयोगियों को हार का सामना करना पड़ा उनमें से 58 सीटों पर वो दूसरे स्थान पर थे। 17 सीटों पर वो तीसरे स्थान और तीन सीटों पर चौथे स्थान पर थे। भाजपा नेताओं का दावा है कि 2017 के विधान सभा चुनाव में पार्टी ने 67 ऐसी सीटों पर जीत हासिल की है जो सपा और बसपा का मजबूत गढ़ समझी जाती थीं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार ‘विस्तारकों’ की नियुक्ति के बारे में पिछले हफ्ते दिल्ली में बैठक हुई थी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) राम लाल की अध्यक्षता में पार्टी की विभिन्न प्रदेश इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल थे। ‘विस्तारकों’ के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और हर क्षेत्र की जिम्मेदारी भी पदाधिकारियों के बीच बांटी जा चुकी है। ये सभी ‘विस्तारक’ 15 अप्रैल से अपने-अपने जिला और विधान सभा क्षेत्र में काम करना शुरू कर देंगे।
‘विस्तारकों’ की नियुक्ति के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यूपी भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “भाजपा ‘पूर्वा योजना, पूर्ण योजना’ पर काम कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ता अगले चुनाव से पहले ही संगठन को मजबूत करने के लिए काम शुरू कर देंगे।” सूत्रों की मानें तो भाजपा का अंदरूनी आकलन है कि वो प्रदेश के 20 हजार बूथों पर कमजोर स्थिति में है।
सूबे के सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी शुरू करने अपील की है। सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे आदित्य नाथ ने एक सभा में कहा कि लोक सभा चुनाव में केवल दो साल बाकी हैं और पार्टी के पास पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने की संभावनाएं हैं।