ABP News C-Voter Survey: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ सर्वे किया और तमाम मुद्दों पर लोगों की राय जानने की कोशिश की है। ताजा सर्वे में गुजरात के लोगों से आम आदमी पार्टी (AAP) को लेकर भी कई सवाल किये गए। उनसे पूछा गया कि कथित शराब घोटाले में CBI द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ का किस पार्टी को फायदा होगा। क्या AAP इसे चुनावी मुद्दे के तौर पर भुनाने में कामयाब होगी?
इस सवाल के जवाब में 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे बीजेपी को लाभ होगा। 34 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इससे AAP को फायदा होगा, जबकि 15 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे कांग्रेस का फायदा होगा। वहीं, 9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे किसी दल को लाभ नहीं होगा।
सर्वे के दौरान लोगों से यह भी पूछा गया कि सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल द्वारा आज का भगत सिंह कहना सही है या गलत? 63 प्रतिशत लोगों ने इसे गलत करार दिया। जबकि 37 फीसदी लोगों ने इसे सही माना है।
आपतो बता दें कि सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ के बाद केजरीवाल ने उनकी तुलना भगत सिंह से की थी। इस पर सियासी घमासान भी मचा। विपक्षी पार्टियों ने तो केजरीवाल को घेरा ही। भगत सिंह के परिजनों ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई थी।
पीएम मोदी पर निजी हमले से विपक्ष को नुकसान
एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने अपने सर्वे में गुजरात के लोगों से यह सवाल भी किया कि क्या पीएम मोदी पर निजी हमलों और उन्हें सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को उल्टा नुकसान हो सकता है? 57 फीसदी लोगों ने माना कि इससे विपक्ष को नुकसान होगा। जबकि 43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि विपक्षी दलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
आपको बता दें कि ABP News और C-Voter हिमाचल और गुजरात में चुनाव से पहले साप्ताहिक सर्वे के जरिये लोगों का मूड भांपने की कोशिश कर रहे हैं। हिमाचल में चुनाव का ऐलान हो गया है। हालांकि गुजरात में चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।