BJP Manifesto for JK Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार शाम अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 की कभी वापसी नहीं हो सकती है। बीजेपी के इस घोषणापत्र में पार्टी ने महिलाओं से लेकर युवाओं छात्रों पर ज्यादा फोकस किया है। इसके साथ ही केंद्रीय अमित शाह ने पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए यह भी ऐलान किया कि राज्य के धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट और लैपटॉप मिलेगा। महिलाओं पर खास फोकस करते हुए गृहमंत्री ने ऐलान किया कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 फ्री LPG सिलेंडर दिए जाएंगे। अटल आवास योजना के जरिए भूमिहीन लोगों को 5 मरला जमीन मुफ्त दी जाएगा।

अमित शाह बोले – 6000 लोगों का पुनर्वास

जम्मू कश्मीर को लेकर जारी घोषणापत्र में कश्मीरी पंडितों के लिए पुनर्वास योजना शामिल किए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योजना बहुत विस्तृत होगी। हम पूर्ण पुनर्वास पर ध्यान देंगे। आतंकवाद के चरम पर रहने के दौरान कई कश्मीरी पंडित और सिख समुदाय के लोग चले गए थे, जिन्हें अपनी संपत्ति बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। हमने इस संबंध में काम करना शुरू कर दिया है, या तो उनकी संपत्ति वापस की जाएगी या उनकी संपत्ति के लिए राशि प्रदान की जाएगी। हम 6000 लोगों के पुनर्वास के पूरा होने की ओर हैं।

‘UP में जिस तरह मुसलमानों पर हुआ बुलडोजर एक्शन…’ उमर अब्दुल्ला बोले – J&K को बचाना होगा

10 साल में मोदी सरकार ने किया है विकास

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने को लेकर अमित शाह ने कहा कि 370 हटने से राज्य का विकास हुआ है और लगातार हो रहा है। आज धारा 370 और 35(A) बीते दौर की बात हो गए हैं। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा ही नहीं है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। अनुच्छेद 370 इतिहास बन गया है। हम इसे कभी वापस नहीं आने देंगे।

BJP ने किए ये बड़े चुनावी वादे

  • हर परिवार की वरिष्ठ महिलाओं को सालाना 18,000 रुपए
  • कॉलेज छात्रों को सालाना 3,000 रुपए
  • 10वीं के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैबलेट
  • उज्जवला योजना के तहत सालाना 2 मुफ्त सिलेंडर
  • अटल आवास योजना के तहत भूमिहीनों को 5 मरला मुफ्त जमीन
  • JKPSC और UPSC की तैयारी के लिए 2 साल तक 10 हजार रुपए कोचिंग फीस
  • 5 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा
  • डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी, पुंछ, उधमपुर और कठुआ के ऊपरी एरिया टूरिस्ट इंडस्ट्री के तौर पर अपडेटेशन
  • कश्मीर घाटी के गुलमर्ग और पहलगाम को मॉडर्न टूरिस्ट सिटी बनाने का वादा
  • श्रीनगर में तवी रिवरफ्रंट
  • रणजीत सागर बांध बसोहली के लिए अलग झील विकास प्राधिकरण
  • जम्मू में स्पेशल इकोनॉमिक जोन के तौर पर आईटी हब बनाया जाएगा

जम्मू-कश्मीर चुनाव: पहले एक सीट से नहीं लड़ना था, अब दो-दो से नॉमिनेशन… उमर अब्दुल्ला के मन में क्या?

जम्मू-कश्मीर चुनाव: पहले एक सीट से नहीं लड़ना था, अब दो-दो से नॉमिनेशन… उमर अब्दुल्ला के मन में क्या?

राहुल गांधी और कांग्रेस से पूछे सवाल

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करने के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस से कुछ अहम सवाल पूछे हैं और कि क्या उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उस एजेंडे पर सहमति जताई है, जिसमें एनसी ने 370 की वापसी का वादा किया है। राहुल गांधी इस पर कुछ नहीं कहेंगे। अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछा कि क्या देश में दो झंडे हो सकते हैं?

BJP ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी का भी नाम है।