केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने विश्वास जताया कि भाजपा बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों में जबरदस्त सफलता हासिल करेगी और बहुमत सरकार बनाएगी।

कौशल विकास राज्य मंत्री रूड़ी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक बिहार की बात है तो हम राज्य चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल करने जा रहे हैं और पहली बार भाजपा बहुमत सरकार बनाएगी। हम निश्चित रूप से सरकार बनाएंगे। भाजपा मजबूत स्थिति में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया और उनसे हाथ मिला लिये, उसी दिन नीतीश की विश्वसनीयता पूरी तरह समाप्त हो गयी। क्योंकि नीतीश कुमार की राजनीति का आधार लालू प्रसाद के ‘जंगल राज’ के खिलाफ था।’’

रूड़ी ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार देश में कौशल विकास विश्वविद्यालय खोलने के लिए संसद के आगामी सत्र में एक विधेयक लाने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर संसद में विधेयक पारित हो जाता है तो केंद्र चाहेगा कि बिहार, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों में कौशल विश्वविद्यालय खोले जाएं।’’

रूड़ी ने बताया कि कौशल विकास विश्वविद्यालय मौजूदा अन्य विश्वविद्यालयों से पूरी तरह अलग होंगे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी मिशन है। प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद 15 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय कौशल दिवस के मौके पर राष्ट्रीय कौशल मिशन और राष्ट्रीय कौशल नीति की शुरुआत करने के लिए सहमति जता दी है।