कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 135 सीटों पर कब्जा जमाया। वहीं, बीजेपी को 66 और जेडीएस को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई। कांग्रेस की जीत से गदगद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 साल में ये लोग 29 चुनाव हारे हैं।

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “कर्नाटक में भारी बहुमत से कांग्रेस विजयी हुई। जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है। लोगों ने बीजेपी को एकतरफा मैसेज दिया है कि आपके घमंड की अब सीमा हो चुकी है। वैसे ये लोग घमंड तो दिखाते हैं पर 9 साल में BJP वाले 29 राज्यों में चुनाव हारे हैं। सिर्फ मोदी जी भ्रमित करके केंद्र में जीत जाते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में जब राजस्थान में चुनाव होंगे तो कांग्रेस का झंडा बुलंद होगा।

कर्नाटक सरकार की पांच गारंटी पर मुहर

वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में पांच गारंटी को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इन पांच वादों को पूरा करने की बात कही थी। नई कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना को लागू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जिसेक तहत कर्नाटक में घर की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कांग्रेस की पांच चुनावी गारंटी में सभी घरों को 200 यूनिट बिजली, परिवारों की महिला मुखिया को 2,000 रुपये प्रति माह और गरीबी रेखा से नीचे परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए 10 किलोग्राम चावल दिए जाएंगे।

इसी वित्तीय वर्ष से लागू होगी कांग्रेस की गारंटी

इसके साथ ही बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति महीना और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीना दिए जाएंगे।कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वादे के मुताबिक हमने पांच गारंटी के लिए फंड दिए जाने को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है। आज इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। इसे इसी वित्तीय वर्ष से लागू किया जाएगा।”